जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर इसका असर देखने को मिला. दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को खराब मौसम के चलते करीब 6 फ्लाइट को जयपुर डाइवर्ट भी किया गया. जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
बता दें कि शनिवार को दिल्ली में तेज बारिश हुई. जिसकी वजह से वहां का मौसम खराब हो गया. जिसके बाद फ्लाइट को जयपुर डाइवर्ट किया गया. इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर, एयर अरेबिया सहित कई फ्लाइट्स दिल्ली से डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची. इस दौरान यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक परेशान भी होते रहे.
पढ़ेंः जोधपुर में शादी समारोह के बाद मकान में अचानक लगी आग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी विशेष विमान से छत्तीसगढ़ से दिल्ली गए थे. लेकिन दिल्ली में खराब मौसम के चलते उनके विमान को भी उतरने की परमिशन नहीं दी गई. जिसके बाद उनके विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. जिस वजह से वह करीब शाम 6:30 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. जिसके बाद भूपेश बघेल का विमान 8 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा.
पढ़ेंः ब्लैक मनी की जद में राजनीतिक दल, गहलोत बोले, 'स्टेट फंडिंग की है जरूरत'
इस दौरान भूपेश बघेल से मिलने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंचे और भूपेश बघेल से मुलाकात भी की. हालांकि अब जयपुर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स को क्लियरेन्स भी मिल गया है. जिसके बाद एक-एक कर फ्लाइट्स को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना भी किया जा रहा है.
यह फ्लाइट्स डायवर्ट होकर पहुंची जयपुर
इंडिगो की गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6e- 637
एयर इंडिया की गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 9i-810
एयर इंडिया की राजकोट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI -404
गो एयर की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट g8-132
एयर अरेबिया की शारजाह से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट g9-465
एयर इंडिया की दुबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट IX-142