ETV Bharat / city

Good News: SMS की तर्ज पर सांगानेरी गेट महिला अस्पताल में बनेगा 500 बेड का IPD Tower, CM ने की घोषणा - Hostel for PG doctors in women hospital

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे आईपीडी टावर की तर्ज पर सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में भी 500 बेड का आईपीडी टावर बनाने की घोषणा कर दी (500 bed IPD tower in Sanganeri Gate women hospital) है. इसके अलावा यहां पीजी डॉक्टर्स के लिए 100 कमरों का नया हॉस्टल बनाने की घोषणा भी की गई है.

500 bed IPD tower in Sanganeri Gate Mahila Chikitsalaya announced by CM Gehlot
SMS की तर्ज पर सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में भी 500 बेड का बनेगा IPD Tower, CM ने की घोषणा
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 8:07 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाए जा रहे आईपीडी टावर की तर्ज पर अब सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में भी 500 बेड का आईपीडी टावर बनाने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की (IPD tower in Sanganeri Gate women hospital) है. सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 117 करोड़ के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. चिकित्सालय में एसएमएस अस्पताल की तर्ज पर 500 बेड का आईपीडी टावर बनाया जाएगा. वहीं पीजी डॉक्टर्स के लिए 100 कमरों का नया छात्रावास भी बनेगा.

प्रस्ताव के अनुसार, आईपीडी टावर में 50 बेड का आईसीयू, 6 मॉडयूलर ओटी तथा भूमिगत पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा. महिला चिकित्सालय में लगभग 85.57 करोड़ रुपए की लागत से 500 बैड का आईपीडी टावर और 21.43 करोड़ रुपए की लागत से 100 कमरों का नया स्नातकोत्तर छात्रावास का निर्माण (Hostel for PG doctors in women hospital) होगा. साथ ही करीब 10 करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेरी गेट चिकित्सालय के विकास के लिए बजट में घोषणा की थी.

पढ़ें: IPD Tower in SMS: 32 महीने में आईपीडी टावर के निर्माण के साथ होगा मैन पावर रिक्रूट: डॉ सुधीर भंडारी

मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त बजट प्रावधान के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इमरजेंसी कोविड रेस्पांस पैकेज (ईसीआरपी)-2 में स्वीकृत राशि का उपयोग किए जाने की भी स्वीकृति दी है. सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में लगभग 588 करोड़ रुपए की लागत से 116 मीटर ऊंचा विश्वस्तरीय आईपीडी टावर व अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी निर्माणाधीन है. इसके बनने से एक साथ 1200 बेड की सुविधा बढ़ेगी.

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में बनाए जा रहे आईपीडी टावर की तर्ज पर अब सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में भी 500 बेड का आईपीडी टावर बनाने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की (IPD tower in Sanganeri Gate women hospital) है. सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 117 करोड़ के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. चिकित्सालय में एसएमएस अस्पताल की तर्ज पर 500 बेड का आईपीडी टावर बनाया जाएगा. वहीं पीजी डॉक्टर्स के लिए 100 कमरों का नया छात्रावास भी बनेगा.

प्रस्ताव के अनुसार, आईपीडी टावर में 50 बेड का आईसीयू, 6 मॉडयूलर ओटी तथा भूमिगत पार्किंग का निर्माण भी किया जाएगा. महिला चिकित्सालय में लगभग 85.57 करोड़ रुपए की लागत से 500 बैड का आईपीडी टावर और 21.43 करोड़ रुपए की लागत से 100 कमरों का नया स्नातकोत्तर छात्रावास का निर्माण (Hostel for PG doctors in women hospital) होगा. साथ ही करीब 10 करोड़ रुपए के चिकित्सकीय उपकरण खरीदे जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांगानेरी गेट चिकित्सालय के विकास के लिए बजट में घोषणा की थी.

पढ़ें: IPD Tower in SMS: 32 महीने में आईपीडी टावर के निर्माण के साथ होगा मैन पावर रिक्रूट: डॉ सुधीर भंडारी

मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त बजट प्रावधान के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की इमरजेंसी कोविड रेस्पांस पैकेज (ईसीआरपी)-2 में स्वीकृत राशि का उपयोग किए जाने की भी स्वीकृति दी है. सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में लगभग 588 करोड़ रुपए की लागत से 116 मीटर ऊंचा विश्वस्तरीय आईपीडी टावर व अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी निर्माणाधीन है. इसके बनने से एक साथ 1200 बेड की सुविधा बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.