जयपुर. परिवहन विभाग मंगलवार से अपना 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने जा रहा है. इसके अंतर्गत आमजन को सड़क सुरक्षा के लिए जिला स्तर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि यह कार्यक्रम 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे.
वहीं सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम के पहले दिन सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया जाएगा. जिसके बाद सड़क सुरक्षा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गीत, कविता, पाठ, लघु नाटिका ,सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पैदल और साइकिल रैली का आयोजन भी किया जाएगा.
कार्यक्रम के दूसरे दिन 5 फरवरी को सुबह 11 बजे वृहद सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाएगी. जिसके बाद 6 फरवरी को मीडिया सेन्सीटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 7, 8 और 9 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय और महाविद्यालय में भी सड़क सुरक्षा क्लब के सहयोग से सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन और पोस्टर पेंटिंग स्लोगन सड़क सुरक्षा की सहित कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी.
पढ़ेंः OMG! इनके हुनर की दुनिया होगी कायल, बस कुछ रुपए कीमत की बना दिया Heater
इस दौरान कार्यक्रम में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस चिकित्सा और स्वास्थ विभाग और सड़क संबंधी विभाग और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर मेट्रो सहित सड़क सुरक्षा में कई कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे.
सड़क सुरक्षा सप्ताह में परिवहन विभाग और आईआईटी मद्रास के मध्य होगा एमओयू
पढ़ेंः अजमेरः थल सेना के पश्चिमी कमान अधिकारी आरपी सिंह पहुंचे पुष्कर, ब्रह्मा मंदिर में किए दर्शन
बता दें कि मंगलवार से परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रम में राजस्थान परिवहन विभाग और आईआईटी मद्रास के बीच सड़क सुरक्षा सप्ताह में एक एमओयू होगा. जिसमें आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वेंकटेश्वर बालासुब्रमण्यम द्वारा तमिलनाडु में आईआईटी मद्रास द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण को एक एप्प के द्वारा तैयार कर ट्रॉमा सेंटर, एंबुलेंसऔर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सड़क दुर्घटना मृत्यु दर में कमी करने का प्रयास भी किया जाएगा.
इसके साथ ही परिवहन आयुक्त और शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में पुलिस एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ परिवहन विभाग की टीम चेन्नई में दौरा कर इस संबंध की जानकारी भी लेगी.