जयपुर. उत्तर प्रदेश के 3 हजार मजदूरों को गुरुवार को उनके घर भेजा गया. राजस्थान रोडवेज की करीब 100 बसों से इन मजदूरों को यूपी बॉर्डर तक छोड़ा गया, जहां से यूपी सरकार उन्हें अपने अलग-अलग जिलों में उनके घर पहुंचाएगी. इन मजदूरों ने घर जाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था.
राजस्थान रोडवेज की यह बसें इन मजदूरों को भरतपुर में उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा तक लेकर जाएगी. मजदूरों को घर भेजने के लिए विद्याधर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर और सांगानेर में सेंटर बनाए है. इन मजदूरों को घर भेजने में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है. साथ ही इन मजदूरों की भेजने से पहले मेडिकल टीम ने इनकी स्क्रीनिंग भी की है. रास्ते के लिए खाना और पानी की भी व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना से स्पेशल ट्रेन के जरिए 921 श्रमिकों की 'घर वापसी', अब जोधपुर में बसों से घर के लिए रवाना
जिला प्रशासन ने राजस्थान रोडवेज से 300 बसें से मांगी थी. इनमें से 150 बसें जिला प्रशासन को दे दी गई है और इनमें से 100 बसों से 3000 मजदूरों को यूपी भेजा गया है. जिला प्रशासन जितनी रोडवेज बसें मांग रहा है, रोडवेज प्रशासन उतनी ही बसे जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है. यह मजदूर उत्तर प्रदेश के जालौन, फर्रुखाबाद, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों के रहने वाले हैं.