जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान ऑपरेशन 'क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 12 किलो गांजा और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
मामले में डीसीपी ईस्ट डॉ. राहुल जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जयपुर ईस्ट पुलिस उपायुक्त मनोज चौधरी के निर्देशन में प्रतापनगर थानाधिकारी पुरुषोत्तम मेहरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने नाकाबंदी कर एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को संदिग्ध होने पर उनको रोककर उनके पास मिले बैग और कट्टों की तलाशी ली. इस दौरान तीनों युवकों के पास से कुल 12 किलो अवैध मादक पदार्थ (गांजा) मिला. इसके बाद तीनों युवकों को एनडीपीएस के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी एक ही गांव (बामनवास) के रहने वाले हैं. जिसमें से आरोपी महेंद्र शर्मा हैदराबाद में रसोइए का काम करता था. जिसकी जानकारी हैदराबाद में उड़ीसा के अवैध मादक पदार्थों के तस्करों से हो गई.
पढे़ं: राजधानी में मौज-मस्ती के लिए ATM मशीन लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
फिर उसने अपने गांव के दोस्त महेंद्र शर्मा के साथ मिलकर हैदराबाद के उड़ीसा से सप्लाई मंगवाकर, कार से अपने गांव तक अवैध गांजा लाने का कार्य शुरू कर दिया. यह लोग गांव से जयपुर, टोंक, बूंदी कोटा आदि स्थानों पर गांजा सप्लाई का कार्य करने लग गए. ऐसे में जब तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर सांगानेर क्षेत्र में सप्लाई देने जा रहे थे. तभी पुलिस की सजगता से तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.