हैदराबाद: नवंबर का महीने शुरू हुए एक सप्ताह बीच चुका है, लेकिन सर्दी का कुछ पता नहीं है. लोग सर्दी के मौसम का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. आइये जानते हैं आपके शहर में क्या है मौसम का हाल.
राजधानी दिल्ली में नहीं मिल रहा छुटकारा
दिल्लीवासियों को अभी भी धुंध से छुटकारा नहीं मिल रहा है. चारों तरफ यही नजारा देखने को मिल रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स का भी बुरा हाल है. मौसम विभाग की मानें तो यहां यहां का तापमान करीब 32 डिग्री. के आसपास रह सकता है. विभाग ने बताया कि नवंबर के बीच में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में पड़ रही हल्की ठंड
विभाग के मुताबिक यहां मौसम बदल रहा है. दिन और रात के टेम्परेचर में गिरावट देखी जा रही है. कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरा भी देखने को मिल रहा है. यही हाल रहा तो बहुत जल्द यहां ठंड का अहसास होने लगेगा.
राजस्थान का जानें कैसा रहेगा मौसम
बात राजस्थान की करें तो यहां का मौसम साफ रहने की उम्मीद है. सुबह-शाम लोगों को ठंड लगनी शुरू हो गई है. दिन का तापमान 40 डिग्री. के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, शाम होते ही पारा गिरने लगेगा.
केरल में बारिश से बुरा हाल
उत्तर भारत के लोगों को ज्यादा गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. वहीं, दक्षिण भारत के राज्य केरल में बारिश से बुरा हाल है. विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम, कोल्लम समेत कई जिलों पर मौसम विभाग की नजर बनी हुई है. यहां हालात सही नहीं हैं. तेज हवाओं को देखते हुए मछुआरों को समुद्र तट की ओर जाने के लिए मना किया गया है.
पढ़ें: अलर्ट: कभी भी पलट सकता है मौसम, हो सकती है बारिश, रजाई, कंबल को दिखाएं धूप