ETV Bharat / entertainment

BB18: साबरमती जेल का चक्कर काट चुके है रजत दलाल, 'वीकेंड का वार' में ईशा को छोड़ अविनाश ने इस खूबसूरत लेडी संग किया डांस - BIGG BOSS 18

'बिग बॉस 18' का शुक्रवार का वार इस बार एकता कपूर ने होस्ट किया, जो काफी एंटरटेनिंग रहा. देखें इसकी कुछ खास पलों की झलक...

Bigg Boss 18
रजत दलाल-अविनाश (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 9, 2024, 7:39 AM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' के 'वीकेंड का वार' सेगमेंट में इस बार मशहूर प्रोड्यूसर एकता ने सलमान खान की जगह नजर आई. 'शुक्रवार का वार' में एकता कपूर ने कई मुद्दों पर चर्चा की और अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में भी बताया. इस दौरान घर में मौजूद रजत दलाल ने अपने जेल के फोबिया के बारे में खुलासा किया. वहीं, अविनाश मिश्रा के शर्टलेस अवतार ने सभी को दीवाना कर दिया.

एकता कपूर ने नागिन के अगले सीजन के लिए घरवालों का लिया ऑडिशन
8 नवंबर को एकता कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचीं. इस बार सलमान खान की जगह उन्होंने 'शुक्रवार का वार' का मोर्चा संभाला. उन्होंने शो के बीच अपनी आगामी टीवी शो नागिन के अगले सीक्वेंस के लिए घर के कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लिया, जिसमें सबसे पहले उन्होंने विवियन और चाहत पांडे को चुना. दोनों ने मस्ती मजाक के साथ दिए गए कार्य को पूरा किया.

अविनाश मिश्रा का शर्टलेस परफॉर्मेंस
एकता कपूर ने अविनाश के एब्स की तारीफ की. इस दौरान एकता ने अविनाश को यह भी बताया कि शिल्पा शिरोडकर भी उनके एब्स और फिटनेस की दीवानी हैं. वह अविनाश से डांस करते हुए अपने एब्स शो करने के लिए है, जिसके बाद वह 'लेडीज बनाम रिकी बहल के हिट गाने 'आदत से मजबूर' पर डांस किया. इस दौरान उन्होंने शर्ट खोलकर अपने एब्स को फ्लॉन्ट करती नजर आई. उन्होंने अपने दोनों अच्छी दोस्त ईशा सिंह और एलिस कौशिक को छोड़कर शिल्पा को अपने डांस पार्टनर के लिए चुना. दोनों ने एक साथ काफी अच्छा डांस किया.

रजत दलाल का खुलासा
शो के दौरान रजत दलाल ने एकता कपूर के सामने अपने जेल फोबिया के बारे में खुलासा किया. उन्होंने एकता से परमिशन लेते हुए यह स्वीकार किया कि उन्हें जेल का फोबिया है. वह कहते हैं, मैम जो आपने साबरमती लिखा है,उस जेल में मैं था, जो मेरे लिए अच्छा नहीं था'. बता दें कि एक टास्क के दौरान रजत दलाल को बीबी हाउस में बने जेल के अंदर जाना पड़ा था. हालांकि उस बीच उन्होंने टास्क के संचालक बने विवियन से कहा कि उन्हें जेल का फोबिया है.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार', जो शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है, पर सलमान खान घरवालों के साथ चर्चा करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने यह कमान संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' के 'वीकेंड का वार' सेगमेंट में इस बार मशहूर प्रोड्यूसर एकता ने सलमान खान की जगह नजर आई. 'शुक्रवार का वार' में एकता कपूर ने कई मुद्दों पर चर्चा की और अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में भी बताया. इस दौरान घर में मौजूद रजत दलाल ने अपने जेल के फोबिया के बारे में खुलासा किया. वहीं, अविनाश मिश्रा के शर्टलेस अवतार ने सभी को दीवाना कर दिया.

एकता कपूर ने नागिन के अगले सीजन के लिए घरवालों का लिया ऑडिशन
8 नवंबर को एकता कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 18' के सेट पर पहुंचीं. इस बार सलमान खान की जगह उन्होंने 'शुक्रवार का वार' का मोर्चा संभाला. उन्होंने शो के बीच अपनी आगामी टीवी शो नागिन के अगले सीक्वेंस के लिए घर के कंटेस्टेंट्स का ऑडिशन लिया, जिसमें सबसे पहले उन्होंने विवियन और चाहत पांडे को चुना. दोनों ने मस्ती मजाक के साथ दिए गए कार्य को पूरा किया.

अविनाश मिश्रा का शर्टलेस परफॉर्मेंस
एकता कपूर ने अविनाश के एब्स की तारीफ की. इस दौरान एकता ने अविनाश को यह भी बताया कि शिल्पा शिरोडकर भी उनके एब्स और फिटनेस की दीवानी हैं. वह अविनाश से डांस करते हुए अपने एब्स शो करने के लिए है, जिसके बाद वह 'लेडीज बनाम रिकी बहल के हिट गाने 'आदत से मजबूर' पर डांस किया. इस दौरान उन्होंने शर्ट खोलकर अपने एब्स को फ्लॉन्ट करती नजर आई. उन्होंने अपने दोनों अच्छी दोस्त ईशा सिंह और एलिस कौशिक को छोड़कर शिल्पा को अपने डांस पार्टनर के लिए चुना. दोनों ने एक साथ काफी अच्छा डांस किया.

रजत दलाल का खुलासा
शो के दौरान रजत दलाल ने एकता कपूर के सामने अपने जेल फोबिया के बारे में खुलासा किया. उन्होंने एकता से परमिशन लेते हुए यह स्वीकार किया कि उन्हें जेल का फोबिया है. वह कहते हैं, मैम जो आपने साबरमती लिखा है,उस जेल में मैं था, जो मेरे लिए अच्छा नहीं था'. बता दें कि एक टास्क के दौरान रजत दलाल को बीबी हाउस में बने जेल के अंदर जाना पड़ा था. हालांकि उस बीच उन्होंने टास्क के संचालक बने विवियन से कहा कि उन्हें जेल का फोबिया है.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार', जो शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है, पर सलमान खान घरवालों के साथ चर्चा करते नजर आते हैं. लेकिन इस बार एकता कपूर और रोहित शेट्टी ने यह कमान संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.