ETV Bharat / city

प्रदेश में 2% कृषक कल्याण टैक्स के विरोध में बंद रही 247 अनाज मंडियां, रविवार को भी बंद रहेगी फल और सब्जी मंडी

2 प्रतिशत कृषक कल्याण टैक्स के विरोध में शनिवार को प्रदेश की 247 अनाज मंडियां बंद रखी गई. जिसके बाद प्रदेश के अलग-अलग अनाज मंडियों में व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई. जहां टैक्स के विरोध में आगे की रणनीति तय की गई.

जयपुर की खबर, grain markets remain closed
कृषक कल्याण टैक्स के विरोध में बंद रही मंडियां
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:37 PM IST

जयपुर. शनिवरा को प्रदेश में 247 अनाज मंडियां बंद रहीं. जिसपर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार मंडियों पर लगाया गया 2% टैक्स वापस नहीं लेती तब तक किसी भी मंडी में काम वापस शुरू नहीं होगा.

दरअसल, इस टैक्स के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने प्रदेशभर में 5 दिन मंडियां बंद करने की घोषणा की है. जिसके बाद आज तीसरे दिन भी प्रदेश की किसी भी अनाज मंडी में कामकाज नहीं हुआ.

कल मुहाना फल-सब्जी मंडी रहेगी बंद

मुहाना फल सब्जी मंडी भी कल पूर्ण रूप से बंद रहेगी. मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में एक मंडी कारोबारी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद मंडी व्यापारियों ने निर्णय लिया है और कहा है कि रविवार और बुधवार को सब्जी मंडी में पूर्ण रूप से अवकाश रखा जाएगा.

इस दौरान मंडी को सैनिटाइज करवाया जाएगा. मंडी में कारोबारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले 3 दिन में कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. लोग काफी कम संख्या में फल सब्जियां खरीदने पहुंच रहे हैं उसके बाद पिछले 2 दिन से फल और सब्जी के भाव स्थिर हैं.

पढ़ें: जयपुर: बायो मेडिकल वेस्ट बना निगम के लिए चुनौती, प्राइवेट कंपनी को दे रखी है जिम्मेदारी

मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव इस प्रकार से हैं-

टमाटर 8 से 14 रुपए किलो
लौकी 10 से 12 रु किलो
टिंडे 10 से 15 रु किलो
पालक 4 रु किलो
धनिया 12 से 15 रु किलो
फूलगोभी 8 रु किलो
मिर्च 8 से 10 रु किलो
नींबू 30 से 40 रु किलो
अदरक 55 से 65 रु किलो
खीरा 4 से 8 रु किलो
कद्दू 3 से 5 रु किलो
भिंडी 25 से 30 रु किलो
प्याज 15 से 20 रु किलो
आलू 25 से 30 रु किलो

फल के भाव इस प्रकार से हैं-

आम 100 रु किलो
अंगूर 50 रु किलो
पपीता 30 रु किलो
अनार 80 रु किलो
सेब 90 रु किलो
केला 30 रु किलो
तरबूज 20 रु किलो

जयपुर. शनिवरा को प्रदेश में 247 अनाज मंडियां बंद रहीं. जिसपर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने जानकारी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार मंडियों पर लगाया गया 2% टैक्स वापस नहीं लेती तब तक किसी भी मंडी में काम वापस शुरू नहीं होगा.

दरअसल, इस टैक्स के विरोध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने प्रदेशभर में 5 दिन मंडियां बंद करने की घोषणा की है. जिसके बाद आज तीसरे दिन भी प्रदेश की किसी भी अनाज मंडी में कामकाज नहीं हुआ.

कल मुहाना फल-सब्जी मंडी रहेगी बंद

मुहाना फल सब्जी मंडी भी कल पूर्ण रूप से बंद रहेगी. मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में एक मंडी कारोबारी पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद मंडी व्यापारियों ने निर्णय लिया है और कहा है कि रविवार और बुधवार को सब्जी मंडी में पूर्ण रूप से अवकाश रखा जाएगा.

इस दौरान मंडी को सैनिटाइज करवाया जाएगा. मंडी में कारोबारी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले 3 दिन में कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. लोग काफी कम संख्या में फल सब्जियां खरीदने पहुंच रहे हैं उसके बाद पिछले 2 दिन से फल और सब्जी के भाव स्थिर हैं.

पढ़ें: जयपुर: बायो मेडिकल वेस्ट बना निगम के लिए चुनौती, प्राइवेट कंपनी को दे रखी है जिम्मेदारी

मुहाना मंडी में सब्जियों के भाव इस प्रकार से हैं-

टमाटर 8 से 14 रुपए किलो
लौकी 10 से 12 रु किलो
टिंडे 10 से 15 रु किलो
पालक 4 रु किलो
धनिया 12 से 15 रु किलो
फूलगोभी 8 रु किलो
मिर्च 8 से 10 रु किलो
नींबू 30 से 40 रु किलो
अदरक 55 से 65 रु किलो
खीरा 4 से 8 रु किलो
कद्दू 3 से 5 रु किलो
भिंडी 25 से 30 रु किलो
प्याज 15 से 20 रु किलो
आलू 25 से 30 रु किलो

फल के भाव इस प्रकार से हैं-

आम 100 रु किलो
अंगूर 50 रु किलो
पपीता 30 रु किलो
अनार 80 रु किलो
सेब 90 रु किलो
केला 30 रु किलो
तरबूज 20 रु किलो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.