जयपुर. प्रदेश में बीते 2 दिनों से रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. रविवार की सुबह 224 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 756 हो गई है. वहीं, बीते 12 घंटों में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अजमेर से 7, अलवर 23, बारां से 4, भरतपुर से 8, भीलवाड़ा से 3, बीकानेर से 12, चूरू से 1, दौसा से 7, डूंगरपुर से 1, जयपुर से 31, जालोर से 18, झालावाड़ से 3, झुंझुनू से 7, कोटा से 5, पाली से 33, प्रतापगढ़ से 48, राजसमंद से 6, टोंक से 3 और उदयपुर से 4 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं, जोधपुर में 4, उदयपुर में 1 और कोटा में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें. 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,850 नए मामले, 613 की मौत
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 8 लाख 89 हजार 355 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 8 लाख 65 हजार 371 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4,228 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 15 हजार 663 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 15 हजार 351 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें. पूर्व विधायक भीमराज भाटी पर हमले की आरोपी तीनों महिलाएं मिलीं Corona पॉजिटिव
वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से 453 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अभी तक राजस्थान में कोरोना के 3640 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 5429 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 131 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.