जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति इलाके में अन्य कितने लोगों से संपर्क में आए और कहां कहां घूम कर आए इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
रामगंज में दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद की ओर से पूरे परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया गया. कर्फ्यू लगाने के साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से उन तमाम व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों से संपर्क में आए.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति और उनके परिजन खुद भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. वो ये बता रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों के दौरान वो लोग किन-किन लोगों से संपर्क में आए और शहर के किन-किन इलाकों में घूमने गए.
पढ़ें- COVID-19: भिवाड़ी में बुजुर्ग की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही पहुंचा मृतक घर
आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति काफी दिनों से जयपुर में था और इस दौरान वह अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिला. वह किन-किन लोगों से मिला इसके बारे में पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति की सीडीआर से भी पुलिस आंकड़ा जुटा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज का सहारा भी लिया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर भी जयपुर पुलिस स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में सहयोग कर रही है.