ETV Bharat / city

जयपुर: पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर रुपए लूटने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

जयपुर की सेज थाना पुलिस ने शनिवार को पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला कर रुपए लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी 2 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Jaipur police action,  Rajasthan News
2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:33 AM IST

जयपुर. राजधानी की सेज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर नगदी और मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू उर्फ राजकुमार और नितिन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में बदमाशों के दो अन्य साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

पढ़ें- घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात सेज थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप पर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए ही बाइक लेकर भागने लगे. इस पर पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मचारियों ने बदमाशों का पीछा किया, जिस पर दोनों बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस दौरान पीछे से दूसरी बाइक में आए बदमाशों के दो अन्य साथियों ने भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला करते हुए दोनों कर्मचारियों के सिर फोड़ दिए. इसके बाद बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों के मोबाइल और 40 हजार रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मचारी लहूलुहान अवस्था में एक नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां से पुलिस को वारदात की सूचना दी गई.

पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा. फिलहाल, प्रकरण में दो अन्य बदमाश अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी की सेज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट कर नगदी और मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजू उर्फ राजकुमार और नितिन सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है. वहीं, इस पूरे प्रकरण में बदमाशों के दो अन्य साथी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

पढ़ें- घोर लापरवाही! अस्पताल परिसर में भ्रूण को लेकर घूमता रहा श्वान, बुरी तरह से नोचा

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात सेज थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि पेट्रोल पंप पर दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पेट्रोल भरवाया और बिना पैसे दिए ही बाइक लेकर भागने लगे. इस पर पेट्रोल पंप के मैनेजर और कर्मचारियों ने बदमाशों का पीछा किया, जिस पर दोनों बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस दौरान पीछे से दूसरी बाइक में आए बदमाशों के दो अन्य साथियों ने भी पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला करते हुए दोनों कर्मचारियों के सिर फोड़ दिए. इसके बाद बदमाश पेट्रोल पंप कर्मचारियों के मोबाइल और 40 हजार रुपए की नगदी लूटकर फरार हो गए. पेट्रोल पंप कर्मचारी लहूलुहान अवस्था में एक नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां से पुलिस को वारदात की सूचना दी गई.

पुलिस ने पेट्रोल पंप और आसपास के इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा. फिलहाल, प्रकरण में दो अन्य बदमाश अभी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.