जयपुर. सचिवालय में शुक्रवार को अचानक 15 कमांडो की एंट्री ने सब को चौंका दिया. 15 कमांडो हथियारों से लैस होकर सचिवालय परिसर में पहुंचे, जिसके बाद सचिवालय प्रशासन की सुरक्षा एजेंसियां भी चौकस हो गई. हालांकि बाद में पता चला कि 15 अगस्त की तैयारियों के बीच ये कमांडो सुरक्षा की दृष्टि से पहुंचे हैं.
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि कमांडो टीम 15 अगस्त की सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण करने सचिवालय आई थी. कमांडो टीम ने इस दौरान सचिवालय के एंट्री ओर एग्जिट प्वाइंट के साथ मुख्यमंत्री ऑफिस, मंत्रायल भवन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा और यहां की सुरक्षा व्यवस्था देखी. बता दें कि एटीएस की कमांडो टीम में 15 से अधिक जवान थे.
पढ़ें- गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL
हालांकि, टीम के अचानक पहुंचने से सचिवालय प्रशासन एक बार अचरज में आ गया था कि कहीं एटीएस को 15 अगस्त को लेकर सचिवालय सुरक्षा का कोई इनपुट तो नहीं मिला है. सचिवालय में 15 अगस्त ओर 26 जनवरी को सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से समारोह आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में परंपरा रही है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल होते हैं. खास तौर पर अशोक गहलोत जब भी मुख्यमंत्री रहे वो इस समारोह में शामिल हुए हैं.
सचिवालय में सुरक्षा की कमी
सचिवालय की सुरक्षा की लेकर दो साल पहले खुफिया एजंसियों ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा कर चुकी है कि वर्तमान में जो सुरक्षा व्यवस्था है वो नाकाफी है. उनका कहना था कि किसी भी बड़ी घटना को इस सुरक्षा व्यवस्था के बीच नहीं रोका जा सकता है.