ETV Bharat / city

राजस्थान में कोरोना के 1470 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 83,163...अब तक 1069 मौतें - Death due to corona in Rajasthan

प्रदेश में मंगलवार को 1470 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद राजस्थान में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 83,163 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
राजस्थान कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 10:26 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को प्रदेश से एक बार फिर रिकॉर्ड 1470 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83 हजार 163 पर पहुंच गया. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 1069 हो गया है.

राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 51, अलवर से 144, बांसवाड़ा से 32, बारां से 46, बाड़मेर से 19, भरतपुर से 17, भीलवाड़ा से 35, बीकानेर से 34, बूंदी से 41, चित्तौड़गढ़ से 23, चूरू से 40, दौसा से 16, धौलपुर से 53, डूंगरपुर से 22, जयपुर से 308, जालोर से 3, झालावाड़ से 85, झुंझुनू से 38, जोधपुर से 116, करौली से 11, कोटा से 140, नागौर से 18, पाली से 54, राजसमंद से 32, सवाई माधोपुर से 13, सीकर से 9, सिरोही से 21, टोंक से 20 और उदयपुर से 29 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

पढ़ें- स्पेशल: सरकारी दफ्तरों में पॉजिटिव आने के बाद हो रहा सैनिटाइजेशन, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 23,43,369 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22,57,909 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2,297 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 68,124 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 66,952 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

वहीं अब तक प्रदेश में 1069 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक 13,970 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 9,362 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

राजधानी में सबसे अधिक 308 संक्रमित

जयपुर के सिविल लाइंस इलाके से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा जयपुर की बात करें तो आदर्श नगर से 10, अजमेर रोड से 5, अंबाबाड़ी से 4, आमेर से 4, बनीपार्क से 9, बापू नगर से 3, ब्रह्मपुरी से 8, चांदपोल से 6, चौड़ा रास्ता से 2, सिविल लाइन से 23, सी स्कीम से 5, ईदगाह से 1, गांधीनगर से 4, घाट गेट से 3, गोविंदगढ़ से 6, हसनपुरा से 1, जयसिंह पुरा खोर से 2, जामडोली से 1.

पढ़ें- Exclusive : 'संजीवनी' बनी सुझाव पेटी, 45 दिन में 9 हजार पुलिस जवानों के समस्याओं का निस्तारण

इसी तरह जमवारामगढ़ से 1, जवाहर नगर से 11, झोटवाड़ा से 15, जोहरी बाजार से 2, किशनपोल से 1, कोटपूतली से 5, लाल कोठी से 2, महेश नगर से 6, एमडी रोड से 8, एमआई रोड से 6, वंदे मातरम मिशन से 3, मुरलीपुरा से 12, राजा पार्क से 1, रामबाग से 1, रामगंज से 5, रामगढ़ मोड़ से 1, शाहपुरा से 1, शास्त्री नगर से 6, सीकर रोड से 4, सिरसी से 1, SMS हॉस्पिटल से 12, सोडाला से 24, स्टेशन रोड से 3, सुभाष चौक से 7, तिलक नगर से 6, टोंक फाटक से 14, टोंक रोड से 9, ट्रांसपोर्ट नगर से 1, वैशाली नगर से 18, विधायक पुरी से 1, विद्याधर नगर से 22 और विराट नगर से 2 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को प्रदेश से एक बार फिर रिकॉर्ड 1470 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83 हजार 163 पर पहुंच गया. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 1069 हो गया है.

राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 51, अलवर से 144, बांसवाड़ा से 32, बारां से 46, बाड़मेर से 19, भरतपुर से 17, भीलवाड़ा से 35, बीकानेर से 34, बूंदी से 41, चित्तौड़गढ़ से 23, चूरू से 40, दौसा से 16, धौलपुर से 53, डूंगरपुर से 22, जयपुर से 308, जालोर से 3, झालावाड़ से 85, झुंझुनू से 38, जोधपुर से 116, करौली से 11, कोटा से 140, नागौर से 18, पाली से 54, राजसमंद से 32, सवाई माधोपुर से 13, सीकर से 9, सिरोही से 21, टोंक से 20 और उदयपुर से 29 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

पढ़ें- स्पेशल: सरकारी दफ्तरों में पॉजिटिव आने के बाद हो रहा सैनिटाइजेशन, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 23,43,369 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 22,57,909 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2,297 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 68,124 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 66,952 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

वहीं अब तक प्रदेश में 1069 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक 13,970 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 9,362 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Death due to corona in Rajasthan, Corona positive in Rajasthan
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट

राजधानी में सबसे अधिक 308 संक्रमित

जयपुर के सिविल लाइंस इलाके से सबसे अधिक मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा जयपुर की बात करें तो आदर्श नगर से 10, अजमेर रोड से 5, अंबाबाड़ी से 4, आमेर से 4, बनीपार्क से 9, बापू नगर से 3, ब्रह्मपुरी से 8, चांदपोल से 6, चौड़ा रास्ता से 2, सिविल लाइन से 23, सी स्कीम से 5, ईदगाह से 1, गांधीनगर से 4, घाट गेट से 3, गोविंदगढ़ से 6, हसनपुरा से 1, जयसिंह पुरा खोर से 2, जामडोली से 1.

पढ़ें- Exclusive : 'संजीवनी' बनी सुझाव पेटी, 45 दिन में 9 हजार पुलिस जवानों के समस्याओं का निस्तारण

इसी तरह जमवारामगढ़ से 1, जवाहर नगर से 11, झोटवाड़ा से 15, जोहरी बाजार से 2, किशनपोल से 1, कोटपूतली से 5, लाल कोठी से 2, महेश नगर से 6, एमडी रोड से 8, एमआई रोड से 6, वंदे मातरम मिशन से 3, मुरलीपुरा से 12, राजा पार्क से 1, रामबाग से 1, रामगंज से 5, रामगढ़ मोड़ से 1, शाहपुरा से 1, शास्त्री नगर से 6, सीकर रोड से 4, सिरसी से 1, SMS हॉस्पिटल से 12, सोडाला से 24, स्टेशन रोड से 3, सुभाष चौक से 7, तिलक नगर से 6, टोंक फाटक से 14, टोंक रोड से 9, ट्रांसपोर्ट नगर से 1, वैशाली नगर से 18, विधायक पुरी से 1, विद्याधर नगर से 22 और विराट नगर से 2 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.