बीकानेर. शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को बीकानेर रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने 27 हजार नशीली गोलियों की खेप पकड़ी है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बीकानेर के नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में नाल थाना पुलिस ने बाईपास पर चेकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया. नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि गिरफ्तार तीनों युवक सांचौर के रहने वाले हैं और आई 20 कार में नशीली गोलियों की खेप ले जा रहे थे और हनुमानगढ़ में इन गोलियों की डिलीवरी करने वाले थे.
उन्होंने बताया कि बाईपास पर चेकिंग के दौरान कार को रोककर तलाशी ली, तो तीनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उसके बाद में गाड़ी की तलाशी में 27000 नशीली गोलियां बरामद की गई.
लगातार दूसरे दिन कार्रवाई
गौरतलब है कि नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शुक्रवार को भी पंजाब से आए दो युवकों को बाइक पर डोडा ले जाते हुए गिरफ्तार किया था, यह दोनों युवक फलौदी से वापस पंजाब डोडा लेकर जा रहे थे.