बीकानेर. मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल ने बड़ा बयान दिया है. बीकानेर में भाजपा कार्यालय के नींव पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मेघवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विवाद चल रहा था. कांग्रेस खुद के घर को ही बचा नहीं पाई और भाजपा पर दोष मढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि इसके चलते सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ा और भाजपा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश की सीमा के लगते क्षेत्र में सिंधिया का बड़ा प्रभाव है. उनके भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा मजबूत हुई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद ही कमजोर होती जा रही है और इसकी जिम्मेदार भी वह खुद ही है.
यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य को भाजपा में नहीं मिलेगा कांग्रेस जैसा सम्मानः भंवर सिंह भाटी
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में भाजपा की ओर से ऐन वक्त पर दूसरे प्रत्याशी के रूप में ओंकार सिंह लखावत को उतारने के सवाल पर उन्होंने इसे पार्टी नेतृत्व का निर्णय बताया. साथ ही कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है और संभावनाओं के चलते ही पार्टी ने यह निर्णय किया है.
इस दौरान कोरोनावायरस को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित किया है और केंद्र सरकार भी इस पर एडवाइजरी जारी कर चुकी है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पूरे मामले पर गंभीर है और सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है.
यह भी पढें- ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ऊर्जा मंत्री ने साधा निशाना..कहा- दलबदलू को कोई पसन्द नहीं करता
भाजपा कार्यालय के नींव पूजन कार्यक्रम में बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धि कुमारी नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक गोपाल जोशी, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.