ETV Bharat / city

भूमिपूजन को लेकर 'महावीर' ने जताई खुशी, रेतीले धोरों में बनाई श्रीराम की आकृति - अयोध्या राम मंदिर

अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य मंदिर के निर्माण की नींव रखी जाएगी. इस मौके पर अयोध्या के साथ ही पूरे देश में उत्साह का माहौल है और हर कोई अपने हिसाब से अपनी श्रद्धा जता रहा है. राजस्थान के बीकानेर में एक सैंड आर्टिस्ट ने भी रेतीले धोरों में राम की प्रतिमा बनाकर अपनी खुशी का इजहार किया है.

Bikaner sand artist,  अयोध्या भूमि पूजन,  Ram Mandir Bhumi Pujan,  Bhumi Pujan News,   Ayodhya Ram Mandir,   Ayodhya News,  Bikaner news,  rajasthan news,  etvbharat news, बीकानेर में सैंड आर्टिस्ट,  राम मंदिर भूमि पूजन
श्रीराम की आकृति
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 3:56 PM IST

बीकानेर. कई सालों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चल रहा इंतजार 5 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला मंगलवार को रखी जाएगी और इस मौके पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. कोरोना के इस काल में भी हर व्यक्ति अपने हिसाब से खुशी जता रहा है और घी का दीपक जला कर घरों में पूजा-अनुष्ठान कर अपनी भक्ति का ज्वार प्रकट कर रहा है.

सैंड आर्टिस्ट की कलाकृति

बीकानेर के सैंड आर्टिस्ट महावीर रामावत ने भी इस मौके पर तपती गर्मी के बीच रेतीले धोरों में बालू और मिट्टी से भगवान राम की प्रतिमा उकेर कर अपनी कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट किया. ईटीवी से खास बातचीत में कलाकार महावीर ने कहा कि इस आकृति को बनाने में उन्हें करीब 7 घंटे लगे. बालू, मिट्टी और पानी से बनी इस आकृति को बनाने के लिए अपने स्तर पर पानी का जुगाड़ करने के साथ ही अपने सहयोगी कलाकारों के साथ महावीर ने इस कलाकृति को पूरा किया.

पढ़ेंः लंबे आंदोलन के बाद अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर, जानें कुछ दिलचस्प तथ्य

बीकानेर के जैसलमेर-बीकानेर राजमार्ग पर रेतीले धोरों पर इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रुकते हुए नजर आए. बीकानेर निवासी पंकज का कहना था कि अयोध्या में मंदिर निर्माण का सपना सच हो रहा है और यह हम सब के लिए खुशी की बात है. हर कोई अपने हिसाब से अपनी श्रद्धा जता रहा है और ऐसे में इस तरह के कलाकार भी अपनी खुशी का इजहार बखूबी कर रहे हैं. इससे पहले भी महावीर कई मौकों पर रेत की कलाकृति बना चुके हैं.

बीकानेर. कई सालों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चल रहा इंतजार 5 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला मंगलवार को रखी जाएगी और इस मौके पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. कोरोना के इस काल में भी हर व्यक्ति अपने हिसाब से खुशी जता रहा है और घी का दीपक जला कर घरों में पूजा-अनुष्ठान कर अपनी भक्ति का ज्वार प्रकट कर रहा है.

सैंड आर्टिस्ट की कलाकृति

बीकानेर के सैंड आर्टिस्ट महावीर रामावत ने भी इस मौके पर तपती गर्मी के बीच रेतीले धोरों में बालू और मिट्टी से भगवान राम की प्रतिमा उकेर कर अपनी कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट किया. ईटीवी से खास बातचीत में कलाकार महावीर ने कहा कि इस आकृति को बनाने में उन्हें करीब 7 घंटे लगे. बालू, मिट्टी और पानी से बनी इस आकृति को बनाने के लिए अपने स्तर पर पानी का जुगाड़ करने के साथ ही अपने सहयोगी कलाकारों के साथ महावीर ने इस कलाकृति को पूरा किया.

पढ़ेंः लंबे आंदोलन के बाद अयोध्या में बन रहा है राम मंदिर, जानें कुछ दिलचस्प तथ्य

बीकानेर के जैसलमेर-बीकानेर राजमार्ग पर रेतीले धोरों पर इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रुकते हुए नजर आए. बीकानेर निवासी पंकज का कहना था कि अयोध्या में मंदिर निर्माण का सपना सच हो रहा है और यह हम सब के लिए खुशी की बात है. हर कोई अपने हिसाब से अपनी श्रद्धा जता रहा है और ऐसे में इस तरह के कलाकार भी अपनी खुशी का इजहार बखूबी कर रहे हैं. इससे पहले भी महावीर कई मौकों पर रेत की कलाकृति बना चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.