ETV Bharat / city

रामदेव के एलोपैथी के बयान पर सीधे बोलने से बचे राठौड़, कहा- एलोपैथी और आयुर्वेद दोनों कारगर

राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को भाजपा के सेवा ही संगठन कार्यक्रम में किए गए कार्यों को लेकर पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान एलोपैथी को लेकर बाबा रामदेव के बयान पर राठौड़ से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने विवाद से बचते हुए कहा कि आयुर्वेद और एलोपैथी दोनों का बड़ा ही महत्व है और दोनों ही पद्धतियां मरीजों के लिए कारगर हैं.

Rajendra Rathod statement, Ramdev allopathy statement
रामदेव के एलोपैथी के बयान पर सीधे बोलने से बचे राठौड़
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 4:36 AM IST

बीकानेर. पिछले दिनों योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथी को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आयुर्वेद और एलोपैथी दोनों का ही बड़ा महत्व है और दोनों ही पद्धति मरीजों के इलाज के लिए कारगर है. प्रदेश भाजपा की ओर से पूर्ण आकार में चलाई गई सेवा ही संगठन अभियान में यह गए कामों को लेकर वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ ने यह बात कही.

रामदेव के एलोपैथी के बयान पर सीधे बोलने से बचे राठौड़

दरअसल सीधे तौर पर बाबा रामदेव को लेकर कुछ भी बोलने से बचते हुए उन्होंने कहा कि एलोपैथी का अपना एक महत्व है और आयुर्वेद का भी महत्व कम नहीं है. ऐसे में दोनों ही पद्धतियां मरीजों के इलाज के लिए कारगर हैं. कोरोना काल में चिकित्सकों की ओर से किए गए कामों को लेकर भी उन्होंने सराहनीय बताया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने सेवा ही संगठन माध्यम से राहत को लेकर काफी काम किया है.

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान सामाजिक सरोकार को निभाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीकानेर संभाग में एक लाख 71 हजार मास्क सैनेटाइजर, 85,000 भोजन पैकेट और करीब एक लाख राशन किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत दी 39000 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया और 37 रक्तदान शिविर का आयोजन संगठन के पदाधिकारियों ने किया. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में राजनीति करने को लेकर भी राठौड़ ने जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- पायलट खेमे के एक और MLA ने की गहलोत की खुलकर तारीफ, पीआर मीणा बोले- ऐसा बजट मैंने जीवन में पहली बार देखा

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैक्सीनेशन की कमी और ऑक्सीजन की कमी की बात कहते रहते हैं, लेकिन प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी की जा रही है, तो वहीं पीएम केयर्स फंड से आए उपकरणों को कबाड़ में रखा हुआ था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन अन्य राज्यों के मुकाबले कम भेजे जाने को लेकर भी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह से गलत आंकलन करना ठीक नहीं है और राजस्थान को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन उपलब्ध हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य ने समन्वयक की भूमिका निभाई है.

बीकानेर. पिछले दिनों योग गुरु बाबा रामदेव एलोपैथी को लेकर दिए बयान पर भाजपा नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आयुर्वेद और एलोपैथी दोनों का ही बड़ा महत्व है और दोनों ही पद्धति मरीजों के इलाज के लिए कारगर है. प्रदेश भाजपा की ओर से पूर्ण आकार में चलाई गई सेवा ही संगठन अभियान में यह गए कामों को लेकर वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौड़ ने यह बात कही.

रामदेव के एलोपैथी के बयान पर सीधे बोलने से बचे राठौड़

दरअसल सीधे तौर पर बाबा रामदेव को लेकर कुछ भी बोलने से बचते हुए उन्होंने कहा कि एलोपैथी का अपना एक महत्व है और आयुर्वेद का भी महत्व कम नहीं है. ऐसे में दोनों ही पद्धतियां मरीजों के इलाज के लिए कारगर हैं. कोरोना काल में चिकित्सकों की ओर से किए गए कामों को लेकर भी उन्होंने सराहनीय बताया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने सेवा ही संगठन माध्यम से राहत को लेकर काफी काम किया है.

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान सामाजिक सरोकार को निभाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीकानेर संभाग में एक लाख 71 हजार मास्क सैनेटाइजर, 85,000 भोजन पैकेट और करीब एक लाख राशन किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत दी 39000 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया और 37 रक्तदान शिविर का आयोजन संगठन के पदाधिकारियों ने किया. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर कोरोना काल में राजनीति करने को लेकर भी राठौड़ ने जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- पायलट खेमे के एक और MLA ने की गहलोत की खुलकर तारीफ, पीआर मीणा बोले- ऐसा बजट मैंने जीवन में पहली बार देखा

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वैक्सीनेशन की कमी और ऑक्सीजन की कमी की बात कहते रहते हैं, लेकिन प्रदेश में वैक्सीन की बर्बादी की जा रही है, तो वहीं पीएम केयर्स फंड से आए उपकरणों को कबाड़ में रखा हुआ था. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन अन्य राज्यों के मुकाबले कम भेजे जाने को लेकर भी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस तरह से गलत आंकलन करना ठीक नहीं है और राजस्थान को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन उपलब्ध हुई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के संभाग मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य ने समन्वयक की भूमिका निभाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.