बीकानेर. देश और दुनिया में लगातार बढ़ रहे काेराेना वायरस के प्रकाेप के बीच जिले में पिछले 6 दिन में कोविड-19 का एक भी केस सामने नहीं आया है. शनिवार को जांच के लिए भेजे गए 80 सैंपल्स की रिपोर्ट पूरी तरह से नेगेटिव आई है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि, पिछले 6 दिन में कोविड-19 का एक भी केस सामने नहीं आया है. अब जितने भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं उनके सभी संपर्क वाले लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं और उन्हें आइसोलेशन में भी रखा हुआ है. लेकिन अब उनकी आइसोलेशन की अवधि भी निकल रही है और उनमें किसी भी तरह का कोई संक्रमण का मामला नजर नहीं आ रहा है.
पढ़ेंः जोधपुर में कोरोना की जांच सरकारी केंद्रों पर, निजी जांच केंद्र का निर्णय राज्य सरकार लेगी
बता दें कि, जिले में कोरोना के 37 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिनमें से एक महिला की मौत हो चुकी है और बाकी बचे 34 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. हालांकि, बीकानेर के पास थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू अब भी जारी है और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के अलावा किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जा रही है.