ETV Bharat / city

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- केंद्र ने हर मद में की राज्य की सहायता - Bikaner News

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने VC के जरिए बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत की. जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर प्रयासों को बेहतर बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि CM को गृह विभाग का भार किसी और को दे देना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, Bikaner News
कटारिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 4:37 PM IST

बीकानेर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के साथ ही कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों को बेहतर बताया है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा.

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार गलत बयानबाजी कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र से सहायता नहीं मिलने की बात कह चुके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता में भ्रम फैला रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के समय केंद्र सरकार ने बेहतर काम किया है और हर राज्य को अधिक से अधिक मदद देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार पूछते हैं कि राजस्थान को क्या मिला लेकिन वह नहीं जानते की जन धन योजना के तहत प्रदेश में विभिन्न वर्गों के लोगों को सीधे खाते में 12 सौ करोड़ रुपए मिले हैं.

यह भी पढ़ें. राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब भी इंतजार, अंतिम फैसला राज्य सरकार के हाथ में

वहीं केवल खरीफ की फसल में 46,400 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला है. कटारिया ने कहा कि केवल खरीफ की फसल में जो मुआवजा केंद्र सरकार की ओर से किसानों को मिला है, उतना 50 साल में राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल में केंद्र से नहीं मिल पाया. उज्ज्वला योजना के तहत 652 करोड़ रुपए के पीएम आवास योजना में 11 हजार मकानों की स्वीकृति के साथ ही 8 हजार मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के लिए 42 हजार करोड़ रुपए दिया गया है.

कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 लाख 14 हजार मीट्रिक टन अनाज राजस्थान उपलब्ध करवाया है. जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश में किसी भी व्यक्ति के भूखा नहीं सोने का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे यह जनता को नहीं बता रही थी कि अनाज केंद्र सरकार ने उपलब्ध करवाया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी का लोन तीन से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर कई राज्यों को संबल देने का काम केंद्र सरकार ने किया है. साथ ही ओवरड्राफ्ट का समय भी बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें. रघु शर्मा का बीजेपी पर हमला...कहा- भाजपा में दोयम दर्जे के नेता, इन्हें कौन पूछता

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले मन से राजस्थान में अच्छा काम होने पर मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ करते हैं लेकिन गहलोत सिर्फ मोदी पर कटाक्ष करने के अलावा कुछ नहीं करते. जबकि वर्तमान में कोरोना का संकट चल रहा है. ऐसे में इस संकट से उबरने के लिए आलोचना करने की बजाय उन्हें केंद्र को सहयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें. कोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणगान

कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से गृह विभाग छोड़ने के बार-बार की जारी मांग को लेकर किए सवाल पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेरा मानना है कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृहमंत्री पर सीधी होती है और गृह विभाग का काम बहुत बड़ा है. कानून व्यवस्था एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. ऐसे में मुख्यमंत्री के रूप में पहले ही उनके पास बहुत सी जिम्मेदारी है. इसलिए उन्हें किसी अन्य मंत्री को इस विभाग की जिम्मेदारी देनी चाहिए.

बीकानेर. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के साथ ही कोरोना संकट को लेकर केंद्र सरकार के प्रयासों को बेहतर बताया है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा.

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार गलत बयानबाजी कर केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र से सहायता नहीं मिलने की बात कह चुके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता में भ्रम फैला रहे हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के समय केंद्र सरकार ने बेहतर काम किया है और हर राज्य को अधिक से अधिक मदद देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार पूछते हैं कि राजस्थान को क्या मिला लेकिन वह नहीं जानते की जन धन योजना के तहत प्रदेश में विभिन्न वर्गों के लोगों को सीधे खाते में 12 सौ करोड़ रुपए मिले हैं.

यह भी पढ़ें. राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब भी इंतजार, अंतिम फैसला राज्य सरकार के हाथ में

वहीं केवल खरीफ की फसल में 46,400 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला है. कटारिया ने कहा कि केवल खरीफ की फसल में जो मुआवजा केंद्र सरकार की ओर से किसानों को मिला है, उतना 50 साल में राजस्थान में कांग्रेस के शासनकाल में केंद्र से नहीं मिल पाया. उज्ज्वला योजना के तहत 652 करोड़ रुपए के पीएम आवास योजना में 11 हजार मकानों की स्वीकृति के साथ ही 8 हजार मकानों का निर्माण कार्य पूरा हो गया. उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे के लिए 42 हजार करोड़ रुपए दिया गया है.

कटारिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 लाख 14 हजार मीट्रिक टन अनाज राजस्थान उपलब्ध करवाया है. जबकि मुख्यमंत्री प्रदेश में किसी भी व्यक्ति के भूखा नहीं सोने का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे यह जनता को नहीं बता रही थी कि अनाज केंद्र सरकार ने उपलब्ध करवाया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी का लोन तीन से बढ़ाकर 5 प्रतिशत कर कई राज्यों को संबल देने का काम केंद्र सरकार ने किया है. साथ ही ओवरड्राफ्ट का समय भी बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें. रघु शर्मा का बीजेपी पर हमला...कहा- भाजपा में दोयम दर्जे के नेता, इन्हें कौन पूछता

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुले मन से राजस्थान में अच्छा काम होने पर मुख्यमंत्री गहलोत की तारीफ करते हैं लेकिन गहलोत सिर्फ मोदी पर कटाक्ष करने के अलावा कुछ नहीं करते. जबकि वर्तमान में कोरोना का संकट चल रहा है. ऐसे में इस संकट से उबरने के लिए आलोचना करने की बजाय उन्हें केंद्र को सहयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें. कोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणगान

कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से गृह विभाग छोड़ने के बार-बार की जारी मांग को लेकर किए सवाल पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि मेरा मानना है कि कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी गृहमंत्री पर सीधी होती है और गृह विभाग का काम बहुत बड़ा है. कानून व्यवस्था एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. ऐसे में मुख्यमंत्री के रूप में पहले ही उनके पास बहुत सी जिम्मेदारी है. इसलिए उन्हें किसी अन्य मंत्री को इस विभाग की जिम्मेदारी देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.