बीकानेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने श्रम विभाग के लिए श्रम निरीक्षक (Labor Inspector) को 8 हजार रुपए की राशि लेते हुए ट्रैप किया है. अक्टूबर महीने में बीकानेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले शिक्षा विभाग में एक संयुक्त विधि परामर्शी को भी 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया था.
बता दें कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के बीकानेर चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. कार्रवाई में टीम ने श्रम विभाग के निरीक्षक खेमचंद कुमावत को, उसी के ही कार्यालय में रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है.
यह भी पढ़ें: जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि खारा में एक चिलिंग प्लांट के संचालक के यहां श्रम निरीक्षक खेमचंद कुमावत ने निरीक्षण किया था. उसके बाद कागजात सही रिपोर्ट करने के एवज में 8 हजार रुपए की मांग की थी. उन्होंने बताया कि परिवादी अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहता है. परिवादी की ओर से रिश्वत की राशि आरोपी को देते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया.