बीकानेर. जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में 5 अप्रैल को एक पिकअप के टायर फटने के चलते पिकअप पलटने से हादसा हो गया था. जिसमें 15 लोग घायल हो गए थे. घायलों में से 4 लोगों को तत्काल पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिनकी हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं एक घायल का अभी इलाज जारी है.
पढ़ें- नागौर में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार 4 युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, सड़क पर बिखरे शव
गौरतलब है कि राजासर भाटियान और खारवाली के बीच एक पिकअप टायर फटने के चलते पलट गई थी. जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना में 15 लोग घायल हो गए थे, जिनमें तत्काल ही 9 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं शेष को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दरअसल यह सभी लोग खारवाली से श्रीडूंगरगढ़ एक विवाह समारोह में मायरा भरने जा रहे थे और इस दौरान यह हादसा हो गया.
कोटा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के केशवपुरा गांव के पास बीती रात्रि को इटावा की ओर से अपने गांव लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक सवार युवक मौके पर ही गंभीर घायल हो गया. जिसे आसपास मौजूद लोगों की मदद से इटावा अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.