बीकानेर. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीकानेर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को अंग्रेजों के जमाने जैसी बताया.
बता दें कि मंगलवार को बीकानेर में दो जगह हुई फायरिंग की घटना के बाद आमजन में भी पुलिस के प्रति जहां आक्रोश हैं. वहीं पूर्व मंत्री ने सवाल खड़ा किया कि जिस तरह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और फिरौती के लिए अपराधिक फोन कर रहे हैं. नहीं देने पर धमकी देने के साथ ही गोलीबारी कर रहे हैं, यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के मामलों में हथियार के साथ बरामदगी दिखाई देती है. लेकिन इस बात की तह पर पहुंचना जरूरी है कि वह हथियार सप्लायर कौन था और कहां से हथियार आया.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार किसानों से उनका अधिकार छीनकर मजदूर बनाना चाहती है: डोटासरा
उन्होंने कहा कि पुरानी पुरातन व्यवस्था के हिसाब से अब हमें भी खुद को बदलना होगा और मोहल्ला विकास समिति के माध्यम से प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी देकर अब इस पर काम करेंगे. उन्होंने खुद के नंबर आम लोगों के लिए जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर इस पर निगरानी की जाएगी. भाटी ने इस मामले में भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर योजना बनाने की बात भी कही और पुलिस का साथ देने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि मंगलवार को बीकानेर में दो अलग-अलग जगह फायरिंग हुई और भाजपा नेता की भतीजे से 5,00000 की फिरौती भी मांगी गई थी.