ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री भाटी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- पुलिस के साथ मिलकर करेंगे उपाय - deteriorating law and order

बीकानेर में कानून व्यवस्था बिगड़ने के मामले को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. इस दौरान उन्होंने मोहल्ला विकास समिति के माध्यम से पुलिस का सहयोग करने की भी बात कही.

राजस्थान की खबर  बिगड़ी कानून व्यवस्था  पूर्व मंत्री भाटी का बयान  मोहल्ला विकास समिति  बीकानेर में क्राइम  bikaner news  rajasthan news  Former Minister Devi Singh Bhati  Crime in Bikaner  Mohalla Development Committee  Former minister Bhati statement
पूर्व मंत्री भाटी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 6:35 PM IST

बीकानेर. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीकानेर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को अंग्रेजों के जमाने जैसी बताया.

पूर्व मंत्री भाटी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बता दें कि मंगलवार को बीकानेर में दो जगह हुई फायरिंग की घटना के बाद आमजन में भी पुलिस के प्रति जहां आक्रोश हैं. वहीं पूर्व मंत्री ने सवाल खड़ा किया कि जिस तरह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और फिरौती के लिए अपराधिक फोन कर रहे हैं. नहीं देने पर धमकी देने के साथ ही गोलीबारी कर रहे हैं, यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के मामलों में हथियार के साथ बरामदगी दिखाई देती है. लेकिन इस बात की तह पर पहुंचना जरूरी है कि वह हथियार सप्लायर कौन था और कहां से हथियार आया.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार किसानों से उनका अधिकार छीनकर मजदूर बनाना चाहती है: डोटासरा

उन्होंने कहा कि पुरानी पुरातन व्यवस्था के हिसाब से अब हमें भी खुद को बदलना होगा और मोहल्ला विकास समिति के माध्यम से प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी देकर अब इस पर काम करेंगे. उन्होंने खुद के नंबर आम लोगों के लिए जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर इस पर निगरानी की जाएगी. भाटी ने इस मामले में भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर योजना बनाने की बात भी कही और पुलिस का साथ देने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि मंगलवार को बीकानेर में दो अलग-अलग जगह फायरिंग हुई और भाजपा नेता की भतीजे से 5,00000 की फिरौती भी मांगी गई थी.

बीकानेर. पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीकानेर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली को अंग्रेजों के जमाने जैसी बताया.

पूर्व मंत्री भाटी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

बता दें कि मंगलवार को बीकानेर में दो जगह हुई फायरिंग की घटना के बाद आमजन में भी पुलिस के प्रति जहां आक्रोश हैं. वहीं पूर्व मंत्री ने सवाल खड़ा किया कि जिस तरह से अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और फिरौती के लिए अपराधिक फोन कर रहे हैं. नहीं देने पर धमकी देने के साथ ही गोलीबारी कर रहे हैं, यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह के मामलों में हथियार के साथ बरामदगी दिखाई देती है. लेकिन इस बात की तह पर पहुंचना जरूरी है कि वह हथियार सप्लायर कौन था और कहां से हथियार आया.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार किसानों से उनका अधिकार छीनकर मजदूर बनाना चाहती है: डोटासरा

उन्होंने कहा कि पुरानी पुरातन व्यवस्था के हिसाब से अब हमें भी खुद को बदलना होगा और मोहल्ला विकास समिति के माध्यम से प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी देकर अब इस पर काम करेंगे. उन्होंने खुद के नंबर आम लोगों के लिए जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाकर इस पर निगरानी की जाएगी. भाटी ने इस मामले में भी पुलिस अधीक्षक से मिलकर योजना बनाने की बात भी कही और पुलिस का साथ देने का भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि मंगलवार को बीकानेर में दो अलग-अलग जगह फायरिंग हुई और भाजपा नेता की भतीजे से 5,00000 की फिरौती भी मांगी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.