बीकानेर. जिले के बीछवाल इंडस्ट्रीयल एरिया में सोमवार को एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में आग लग गई. बीसवार थाना क्षेत्र में स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में अचानक आग की लपटों को देखकर वहां अन्य फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में शॉर्ट सर्किट के चलते ये घटना हुई है.
पढ़ें- बीकानेर में उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने PTET प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित
बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी में लाखों रुपए का माल रखा था जो आग में स्वाहा हो गया. शुरुआत में ही आग ने रफ्तार पकड़ ली जिसके चलते आग को काबू करने में दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी. करीब 6 दमकल की टीमों ने आग पर काबू पाया. बीछवाल थाना अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि गोदाम मालिक से घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट ही आग का कारण माना जा रहा है.