बीकानेर. शहर में अतिक्रमण को लेकर नगर विकास न्यास (यूआईटी) प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है. यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शुक्रवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी थानान्तर्गत सांगलपुरा बस स्टैंड क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर हुए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटा दिए.
पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई के दौरान कई खोखे भी बुलडोजर से ट्रैक्टर में डाल कर ले गए. न्यास के तहसीलदार अशोक अग्रवाल ने बताया कि सांगलपुरा बस स्टैंड के पास अतिक्रमण का दायरा बहुत बढ़ गया था. क्षेत्र में अतिक्रमण की आड़ में अनैतिक कार्य चलने की भी शिकायतें मिल रही थी. इसी क्रम में न्यास ने यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.
यूआईटी की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया. लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते इन लोगों को पीछे हटना पड़ा. विरोध कर रहें लोगों का कहना था कि कोरोना के चलते घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. बच्चों का पेट पालने की जुगत में ठेला लगाया था. लेकिन प्रशासन की अमानवीय रवैये के चलते हमारी रोजी रोटी का साधन छिन गया.
पढ़ें- बीकानेर में 75 कोरोना पॉजिटिव आए सामने, 3 की मौत
बता दें कि कोरोना संकटकाल के चलते यूआईटी प्रशासन पिछले कई महीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. इसके चलते शहर की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों और मुख्य मार्गों में अतिक्रमण अमरबेल की तरह फैल रहा है.