बीकानेर. कोरोना के चलते पिछले दो सालों में बाधित हुई शिक्षण व्यवस्था के बाद अब धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आ रही है. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Elementary Education Department) ने शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का वार्षिक समय सारिणी कार्यक्रम जारी कर दिया है.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इसके आदेश जारी किए हैं. जारी समय सारणी के मुताबिक कक्षा 8 की परीक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू होंगी और 27 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं कक्षा पांचवीं की परीक्षाएं 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेंगी. इसके अलावा मूक बधिर विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी.
पढ़ें. स्कूलों में विषय शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग शुरू करेगा पायलट प्रोजेक्ट
परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने के बाद अब विद्यार्थियों के लिए भी पढ़ाई करने में आसानी रहेगी. इसके अलावा माह भर पहले परीक्षा कार्यक्रम जारी किए जाने से वे प्रश्नपत्र के अनुसार अपनी तैयारी कर सकेंगे.