बीकानेर. लोकसभा में गुरुवार को कोरोनावायरस को लेकर चर्चा के दौरान नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बेनीवाल की टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को बीकानेर में कांग्रेस की महिला नेताओं और महिला पार्षदों ने बेनीवाल का पुतला फूंक कर विरोध जताया है.
शहर के अंबेडकर सर्किल पर हनुमान बेनीवाल का पुतला फूंकने के लिए एकत्र हुई महिला नेताओं की इस दौरान वहां से गुजर रहे हनुमान बेनीवाल के समर्थक से भी तीखी नोकझोंक हुई.
पढ़ेंः कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने उठाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, कहा- जिसे माफ करती है, वो ही
दरअसल हनुमान बेनीवाल के समर्थक ने बेनीवाल के पुतला फूंकने के कांग्रेसियों के कदम का विरोध जताया है. इस दौरान कांग्रेसी पार्षद और कांग्रेस की महिला नेताओं ने हनुमान बेनीवाल के समर्थक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और उनके बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कांग्रेस की नेताओं ने पुतला फूंकने की कदम को लोकतंत्र में विरोध का एक तरीका बताते हुए हनुमान बेनीवाल के समर्थक को समझाया.