बीकानेर. राजस्थान में बीकानेर जिला पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए (Bikaner Police Big Action) नकली नोट चलाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि इस शख्स के पास से नकली नोट बनाने का एक खास तरह का कागज भी बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर हो गई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में कैमल फार्म के पास 29 हजार के नकली नोट के साथ (Fake Currency Seized in Bikaner) एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नोट बनाने का हाई सिक्योरिटी थ्रेड लगा पेपर भी जब्त किया गया है. कागज पर महात्मा गांधी का वाटर मार्क भी बना हुआ है जो की चिंता का विषय है. ASP सिटी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जाली नोटों को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें : Fake currency: 79 हजार के नकली नोट के साथ सरकारी अकाउंटेंट और उसके 2 साथी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि युवक मनोज बज्जू का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि युवक को कागज सप्लाई करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है और उसको भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले दिनों बीकानेर में हुई नकली नोटों के खिलाफ बीकानेर पुलिस की कार्रवाई से इस युवक के लेन-देन की बात से उन्होंने इंकार करते हुए कहा कि यह अलग तरह से बाजार में नोट चलाता है. जिसमें अंधेरे का फायदा उठाते हुए चाय के ठेलों और गरीब दुकानदारों को यह निशाना बनाते हैं और उन्हें बड़ा नोट देकर उनसे छोटे रुपये वापस ले लेते हैं. ऐसे पीड़ित लोग इसकी शिकायत नहीं कर पाते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ पहले कोई आपराधिक मामला नहीं है. जिन लोगों के यह संपर्क में हैं, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है.