बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 दिन पहले सीकर जिले के रानौली थाना क्षेत्र में जयपुर डीएसटी के प्रभारी नरेंद्र खीचड़ और हैड कांस्टेबल मनेंद्र पर गोली चलाकर कार लूटने के दोनों आरोपियों को जैसलमेर जिले के नाचना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. हरियाणा के फरीदाबाद के विक्रम और पंजाब के फाजिल्का के सोमदत्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी विक्रम की हरियाणा के ही दो युवकों सनी और राजाराम से किसी बात को लेकर रंजिश थी और उन दोनों की हत्या करने के लिए ही विक्रम ने कार लूटने का प्लान अपने साथी सोमनाथ के साथ बनाया था.
जानकारी के अनुसार विक्रम शराब का काम करता है और इसी को लेकर उसकी सनी और राजाराम से दुश्मनी थी. विक्रम ने कार लूटने और हत्या करने की योजना में अपने साथ सोमनाथ को भी मिलाया था. लेकिन जिस कार को दोनों आरोपियों ने लूटा वह पुलिसकर्मियों की निकली और घटना में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग के बाद अलग-अलग जिलों की पुलिस टीम में दोनों आरोपियों के पीछे लग गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और इसको लेकर पंजाब और हरियाणा पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को लेने के लिए सीकर जिले की पुलिस टीम आ गई है और अब आगे की जांच रानौली थाना पुलिस करेगी. दोनों आरोपियों को रानौली थाना पुलिस को सौंपा जा रहा है.
पढ़ें- राजस्थान में पुलिस पर फायरिंग, हेड कांस्टेबल को मारी गोली...इंस्पेक्टर से छीनी कार
सांवतसर से पुलिस को मिला सुराग
दरअसल घटना के बाद ही बीकानेर सहित आसपास के जिलों की टीम दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान बीकानेर जिला डीएसटी टीम को सांवतसर में दोनों आरोपियों के आने की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि सोमनाथ का चाचा यहां काश्तकारी करता है और दोनों उसी के पास आए थे. जिसके बाद डीएसटी टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए और लूटी हुई कार को बरामद कर लिया.
इनकी रही भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जिलों की टीमें लगी हुई थीं. लेकिन बीकानेर जिला पुलिस की डीएसटी टीम के सीआई सुभाष बिरजारणिया, बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण, कांस्टेबल लखविंदर,योगेन्द्र, वासुदेव, सवाई की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये है मामला
पुलिस इंस्पेक्टर नरेंद्र खींचड़ (Police Inspector) के साथ सीकर के रानौली थाना इलाके में सोमवार रात लूट की वारदात हुई थी. जहां इंस्पेक्टर नरेंद्र खींचड़ और हेड कांस्टेबल मुनेंद्र एक ढाबे पर रुके हुए थे. इस दौरान दो युवकों ने कार की चाबी मांगी और इनकार करने पर कांस्टेबल पर फायर कर दिया था. इसके बाद दोनों बदमाश कार छीनकर फरार हो गए थे. सूचना मिलते ही सीकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. फायरिंग में हेड कांस्टेबल मुनेंद्र घायल हो गया. घायल कांस्टेबल (Injured Constable) का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) में इलाज जारी है.