ETV Bharat / city

SPECIAL : बीकानेरी मिठाइयों का बढ़ता क्रेज, रसगुल्ले और भुजिया की दोगुनी हुई डिमांड - namkeen of bikaner

पूरी दुनिया में अपने अलग अंदाज से जीने वाले शहर को बीकानेर के रूप में जाना जाता है. हर साल बीकानेर में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां के स्थापत्य कला और यहां की संस्कृति को देखने के लिए आते हैं. बात बीकानेर के मिठाईयों की करे तो यहां का रसगुल्ला और बीकानेरी भुजिया तो विश्व प्रसिद्ध है. होली जैसे बड़े त्योहारों के वक्त तो इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है. पढ़ें बीकानेरी रसगुल्ले की पूरी खबर...

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेरी मिठाइयों का बढ़ता क्रेज
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:25 PM IST

Updated : Mar 28, 2021, 12:36 PM IST

बीकानेर. बीकानेर का नाम जेहन में आते ही यहां की सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत के अलावा यहां की खानपान की चर्चा पूरे देश में होती है. यही कारण है कि हर दिन बीकानेर से पूरे देश में बड़ी संख्या में रसगुल्ला का उत्पादन होकर बाहर भेजा जाता है, लेकिन बात जब त्योहार की हो तो यह डिमांड दोगुनी हो जाती है.

बीकानेरी मिठाइयों का बढ़ता क्रेज

पढ़ेंः Special: अपने आप में अलग है बीकानेरी होली, 400 साल से लोक संस्कृति की छटा बिखेर रहा रम्मत मंचन

पूरी दुनिया में अपने अलग अंदाज से जीने वाले शहर को बीकानेर के रूप में जाना जाता है. हर साल बीकानेर में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां के स्थापत्य कला और यहां की संस्कृति को देखने के लिए आते हैं. वैसे तो पर्यटन और धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में बीकानेर पूरी दुनिया में अलहदा है. चाहे बात बीकानेर के विश्व प्रसिद्ध एकमात्र चूहों वाले मंदिर यानी की करणी माता का मंदिर की हो या फिर सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तपोभूमि कपिलधाम कोलायत की हो, लेकिन एक खानपान के क्षेत्र में भी बीकानेर का नाम पूरी दुनिया में है और यही कारण है कि बीकानेर का रसगुल्ला और भुजिया वाला शहर के नाम से भी जाना जाता है.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेरी रसगुल्ला

बात जब त्योंहार की हो तो इसका मतलब खुशियों से और खुशियों में बिना मिठाई के मिठास कल्पना नहीं की जा सकती. यही कारण है कि बीकानेरी रसगुल्ला के बिना देश में कोई भी त्योहार नहीं होता है. हर साल बीकानेर से देश और विदेश में निर्यात होने वाले रसगुल्ला भुजिया के बढ़ते हुए दायरे को देखते हुए अब बीकानेर सरस् डेयरी ने इस बार बड़ी मात्रा में बीकानेरी रसगुल्ला, राजभोग, गुलाबजामुन और सोहनपापड़ी की आपूर्ति प्रदेश के सभी जिलों में की है, लेकिन जयपुर और भीलवाड़ा में तो सारे रिकॉर्ड टूट गए. मतलब साफ है इस बार बीकानेरी मिठाइयों को जयपुर और भीलवाड़ा होली के मौके पर जमकर खाएगा.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेर एतिहासिक धरोहरों के लिए भी प्रसिद्ध है

पढ़ेंः Special: वागड़ में होली के अलग-अलग रंग, कहीं बरसते हैं पत्थर तो कहीं धधकते अंगारों पर चलकर शौर्य प्रदर्शन

प्रदेश में दूध को आपूर्ति में निजी क्षेत्र के मुकाबले में सहकारिता क्षेत्र में प्रदेश में डेयरी संघ लगातार काम कर रहे हैं, बीकानेर डेयरी में भी बड़ी मात्रा में दूध की आपूर्ति हर रोज होती है इतना ही नहीं बीकानेर डेयरी से दूध के अलावा पनीर की आपूर्ति भी पूरे देश में होती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से बीकानेर डेयरी मिठाई का भी उत्पादन कर रहा था और अब त्योहारों के मौके पर बीकानेर डेयरी ने अपने दायरे को बढ़ाते हुए बड़ी मात्रा में मिठाइयों का नेतृत्व उत्पादन किया बल्कि इनकी आपूर्ति की पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेयरी संघ के माध्यम से की है और प्रदेश में सदस्य हर पार्लर पर अब बीकानेर के रसगुल्ले सहित अन्य मिठाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध है.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेरी भुजिया

बीकानेर डेयरी के क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी आरएस सेंगर ने कहा कि बीकानेर डेयरी ने आम उपभोक्ता को अच्छी क्वालिटी की मिठाइयां उपलब्ध करवाने के लिए त्योहारों के मौके पर अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है और इसका अच्छा रिस्पांस मिला है. बीकानेर डेयरी के एमडी सदानंद पुरोहित कहते हैं कि पूरे राजस्थान में डेयरी संघों ने बीकानेर मिठाइयों को लेकर अपना उत्साह दिखाया है और सबसे ज्यादा रेस्पॉन्स जयपुर और भीलवाड़ा का मिला है और ऐसा लग रहा है कि पूरा जयपुर और भीलवाड़ा इस बार होली के मौके पर सिर्फ बीकानेरी रसगुल्ला का ही जाएका लेगा.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेर के रसगुल्ले सहित अन्य मिठाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध है

पढ़ेंः Special: कोरोना ने कारोबारियों की होली की फीकी, खरीददारी के लिए ग्राहक नहीं आ रहे बाजार

पुरोहित कहते हैं कि आने वाले दिनों में डेयरी की बनाई मिठाइयों के उपलब्ध करवाने के दायरे को बढ़ाते हुए अब हम देश के अलग-अलग राज्यों में भी आपूर्ति करेंगे उन्होंने कहा कि फिलहाल हम पूरे प्रदेश में डेयरी संघों के माध्यम से आपूर्ति कर रहे हैं लेकिन राजस्थान से बाहर डिस्ट्रीब्यूटर चैनल नेटवर्क बनाकर अब जल्दी ही डेयरी की मिठाइयों की उपलब्धता करवाई जाएगी. जिससे डेरी की राजस्व में भी खासा फायदा होगा और अच्छी गुणवत्ता की बीकानेरी मिठाइयां लोगों को मिलेगी.

बीकानेर. बीकानेर का नाम जेहन में आते ही यहां की सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत के अलावा यहां की खानपान की चर्चा पूरे देश में होती है. यही कारण है कि हर दिन बीकानेर से पूरे देश में बड़ी संख्या में रसगुल्ला का उत्पादन होकर बाहर भेजा जाता है, लेकिन बात जब त्योहार की हो तो यह डिमांड दोगुनी हो जाती है.

बीकानेरी मिठाइयों का बढ़ता क्रेज

पढ़ेंः Special: अपने आप में अलग है बीकानेरी होली, 400 साल से लोक संस्कृति की छटा बिखेर रहा रम्मत मंचन

पूरी दुनिया में अपने अलग अंदाज से जीने वाले शहर को बीकानेर के रूप में जाना जाता है. हर साल बीकानेर में बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां के स्थापत्य कला और यहां की संस्कृति को देखने के लिए आते हैं. वैसे तो पर्यटन और धार्मिक पर्यटन क्षेत्र में बीकानेर पूरी दुनिया में अलहदा है. चाहे बात बीकानेर के विश्व प्रसिद्ध एकमात्र चूहों वाले मंदिर यानी की करणी माता का मंदिर की हो या फिर सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तपोभूमि कपिलधाम कोलायत की हो, लेकिन एक खानपान के क्षेत्र में भी बीकानेर का नाम पूरी दुनिया में है और यही कारण है कि बीकानेर का रसगुल्ला और भुजिया वाला शहर के नाम से भी जाना जाता है.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेरी रसगुल्ला

बात जब त्योंहार की हो तो इसका मतलब खुशियों से और खुशियों में बिना मिठाई के मिठास कल्पना नहीं की जा सकती. यही कारण है कि बीकानेरी रसगुल्ला के बिना देश में कोई भी त्योहार नहीं होता है. हर साल बीकानेर से देश और विदेश में निर्यात होने वाले रसगुल्ला भुजिया के बढ़ते हुए दायरे को देखते हुए अब बीकानेर सरस् डेयरी ने इस बार बड़ी मात्रा में बीकानेरी रसगुल्ला, राजभोग, गुलाबजामुन और सोहनपापड़ी की आपूर्ति प्रदेश के सभी जिलों में की है, लेकिन जयपुर और भीलवाड़ा में तो सारे रिकॉर्ड टूट गए. मतलब साफ है इस बार बीकानेरी मिठाइयों को जयपुर और भीलवाड़ा होली के मौके पर जमकर खाएगा.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेर एतिहासिक धरोहरों के लिए भी प्रसिद्ध है

पढ़ेंः Special: वागड़ में होली के अलग-अलग रंग, कहीं बरसते हैं पत्थर तो कहीं धधकते अंगारों पर चलकर शौर्य प्रदर्शन

प्रदेश में दूध को आपूर्ति में निजी क्षेत्र के मुकाबले में सहकारिता क्षेत्र में प्रदेश में डेयरी संघ लगातार काम कर रहे हैं, बीकानेर डेयरी में भी बड़ी मात्रा में दूध की आपूर्ति हर रोज होती है इतना ही नहीं बीकानेर डेयरी से दूध के अलावा पनीर की आपूर्ति भी पूरे देश में होती है, लेकिन पिछले कुछ सालों से बीकानेर डेयरी मिठाई का भी उत्पादन कर रहा था और अब त्योहारों के मौके पर बीकानेर डेयरी ने अपने दायरे को बढ़ाते हुए बड़ी मात्रा में मिठाइयों का नेतृत्व उत्पादन किया बल्कि इनकी आपूर्ति की पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेयरी संघ के माध्यम से की है और प्रदेश में सदस्य हर पार्लर पर अब बीकानेर के रसगुल्ले सहित अन्य मिठाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध है.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेरी भुजिया

बीकानेर डेयरी के क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी आरएस सेंगर ने कहा कि बीकानेर डेयरी ने आम उपभोक्ता को अच्छी क्वालिटी की मिठाइयां उपलब्ध करवाने के लिए त्योहारों के मौके पर अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाया है और इसका अच्छा रिस्पांस मिला है. बीकानेर डेयरी के एमडी सदानंद पुरोहित कहते हैं कि पूरे राजस्थान में डेयरी संघों ने बीकानेर मिठाइयों को लेकर अपना उत्साह दिखाया है और सबसे ज्यादा रेस्पॉन्स जयपुर और भीलवाड़ा का मिला है और ऐसा लग रहा है कि पूरा जयपुर और भीलवाड़ा इस बार होली के मौके पर सिर्फ बीकानेरी रसगुल्ला का ही जाएका लेगा.

बीकानेर की प्रसिद्ध मिठाई, Bikaners famous sweets
बीकानेर के रसगुल्ले सहित अन्य मिठाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध है

पढ़ेंः Special: कोरोना ने कारोबारियों की होली की फीकी, खरीददारी के लिए ग्राहक नहीं आ रहे बाजार

पुरोहित कहते हैं कि आने वाले दिनों में डेयरी की बनाई मिठाइयों के उपलब्ध करवाने के दायरे को बढ़ाते हुए अब हम देश के अलग-अलग राज्यों में भी आपूर्ति करेंगे उन्होंने कहा कि फिलहाल हम पूरे प्रदेश में डेयरी संघों के माध्यम से आपूर्ति कर रहे हैं लेकिन राजस्थान से बाहर डिस्ट्रीब्यूटर चैनल नेटवर्क बनाकर अब जल्दी ही डेयरी की मिठाइयों की उपलब्धता करवाई जाएगी. जिससे डेरी की राजस्व में भी खासा फायदा होगा और अच्छी गुणवत्ता की बीकानेरी मिठाइयां लोगों को मिलेगी.

Last Updated : Mar 28, 2021, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.