बीकानेर. जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह जारी हुई पहली रिपोर्ट में 157 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं जो बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र नोखा के जसरासर नोखा, सुरपुरा और सुरजनसर से रिपोर्ट हुए हैं. जनवरी महीने में जिले में अब तक 5447 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुल 1876 सैंपल में से 157 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में जनवरी महीने में अब तक 5447 पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें 3081 एक्टिव केस हैं और 2363 लोग रिकवर हो चुके हैं. जनवरी महीने में बीकानेर में कोरोना संक्रमित कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले तीन महीनों में कुल 6 लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update: संक्रमण के 16878 नए मामले, 15 मरीजों की मौत
हालांकि, चिकित्सा विभाग हर रोज जारी करने वाली रिपोर्ट में मौत शून्य ही बता रहा है. बीकानेर के अलावा आसपास के जिलों से पीबीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमितों की भी मौत हुई है और वह आंकड़ा भी करीब 6 बताया जा रहा है, लेकिन अन्य जिलों की रिपोर्ट में होने के चलते चिकित्सा विभाग उसे जारी नहीं करता है जिन लोगों की मौत हुई है वे अन्य गम्भीर बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे और इसी दौरान उनके सैंपल पॉजिटिव आए थे.
राजस्थान में कोरोना: प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के शुक्रवार को 16878 नए मामले देखने को मिले (Corona cases in Rajasthan) हैं. जबकि 15 संक्रमितों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 657, अलवर से 1371, बांसवाड़ा से 115, बारां से 140, बाड़मेर से 298, भरतपुर से 898, भीलवाड़ा से 396, बीकानेर से 396, बूंदी से 81, चित्तौड़गढ़ से 682, चूरू से 243, दौसा से 77, धौलपुर से 89, डूंगरपुर से 439, श्रीगंगानगर से 200, हनुमानगढ़ से 311, जयपुर से 4035 (Corona in Jaipur), जैसलमेर से 94, जालोर से 59, झालावाड़ से 202, झुंझुनू से 185 केस मिले हैं.
यह भी पढ़ें. Omicron Threat in Rajasthan : CM गहलोत ने बिना मास्क बैठे लोगों को टोका, कहा- इस तरह की लापरवाही घातक हो सकती है
वहीं जोधपुर से 2 हजार 222, करौली से 123, कोटा से 594, नागौर से 315, पाली से 504, प्रतापगढ़ से 316, राजसमंद से 156, सवाई माधोपुर से 211, सीकर से 285, सिरोही से 129, टोंक से 208 और उदयपुर से संक्रमण के 857 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर और टोंक से 1-1 मरीजों की मौत हुई है. जबकि जयपुर से 3, अजमेर और बीकानेर से 2-2 मरीजों की मौत हुई है.