बीकानेर. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर सीधा हमला बोला है. चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिस समय पूरे राजस्थान में कोरोना के चलते हालात खराब थे और पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही थी, उस वक्त राजस्थान के मुखिया 18 महीने तक अपने घर से बाहर नहीं निकले. राजस्थान में शासन नाम की चीज नहीं है और प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह से विफल है. कांग्रेस मुस्लिम लीग के पार्ट 2 की तरह काम कर रही है.
प्रदेश में बनी भाजपा सरकार में मंत्री रहे चतुवेर्दी ने कहा कि सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. भाजपा गहलोत सरकार की नाकामियों को जनता के सामने ले जाते हुए ब्लॉक लेवल से लेकर राज्य स्तर तक विरोध प्रदर्शन करेगी. 15 दिसंबर को जयपुर में प्रदेशभर से कार्यकर्ता एकत्र होंगे और बड़े स्तर पर विरोध करेंगे.
पढ़ें: विधायक भरत सिंह और खनन मंत्री भाया के विवाद में क्यों आई CM Gehlot की पोती काश्विनी, जानिए...
मुस्लिम लीग पार्ट टू बनकर काम कर रही कांग्रेस
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी और सलमान खुर्शीद का जिक्र करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के नेता हिंदुत्व को लेकर बयान दे रहे हैं. उससे साफ है कि कांग्रेस के मुखिया सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रश्रय में वे इस तरह की चीज को बढ़ावा दे रहे हैं. कांग्रेस देश में धर्म-जाति के नाम पर बंटवारा कर रही है. कांग्रेस, मुस्लिम लीग के पार्ट 2 के रूप में काम कर रही है.
पढ़ें: पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी पर फैसला आज संभव, गहलोत की कैबिनेट बैठक में होगा विचार
पिछले दिनों पद्मश्री मिलने के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के आजादी मिलने को लेकर दिए गए बयान पर चतुर्वेदी ने कहा कि वे इस बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमें आजादी बड़े संघर्ष के बाद मिली है. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी भेंट में दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया. उनके सत्य अहिंसा के दिखाए मार्ग पर हम चल रहे हैं.