बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को बीकानेर में 6 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, एक कोरोना पीड़िता महिला की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
चिकित्सा विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीकानेर में 6 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 138 तक पहुंच गई है. मंगलवार को आए पॉजिटिव में से 3 मरीज नोखा ग्रामीण क्षेत्र से हैं. कोरोना पीड़ित पीबीएम अस्पताल के सुरक्षा गार्ड की बेटी पॉजिटिव पाई गई, तो वहीं दूसरा पॉजिटिव मुक्ता प्रसाद नगर का एक व्यक्ति और तीसरा पीबीएम अस्पताल के कैंसर अस्पताल का कंप्यूटर ऑपरेटर भी पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें- प्रदेश में Corona के 235 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 13216
बीकानेर में मंगलवार को दो नए क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद जिला कलेक्टर ने मुक्ता प्रसाद नगर और कमला कॉलोनी क्षेत्र में कर्फ्यू घोषित कर दिया है. वहीं देर रात 603 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब कोरोना के 138 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें मंगलवार तक 7 मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अबतक 105 पॉजिटिव नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं और 26 का पीबीएम में इलाज चल रहा है. बता दें कि बीकानेर में अबतक कुल 21 हजार 137 सैंपल लिए गए हैं.