बीकानेर. बीकानेर जिला पुलिस बेड़े में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बड़ी संख्या में सहायक उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के तबादलों की सूची जारी की. तबादला सूची में 13 सहायक उपनिरीक्षक, 36 हैड कांस्टेबल और 114 कांस्टेबल शामिल (163 policemen transferred in Bikaner) हैं.
लंबे समय से एक ही थाने जमे कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को भी अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है. दरअसल पिछले कई दिनों से पुलिस बेड़े में फेरबदल को लेकर चर्चा चल रही थी. उधर एक सप्ताह पहले पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की ओर से कोटगेट थानाधिकारी के पद पर सीआई प्रदीप चारण को लगाने के आदेश जारी किए गए थे. वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में रमेश सर्वटे को लगाया गया था. सर्वटे ने अगले ही दिन ज्वाइन कर लिया, तो वहीं कोटगेट के थानाधिकारी के पद पर इंस्पेक्टर प्रदीप चारण ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है.
पढ़ें: पुलिस मुख्यालय से जारी हुई 14 पुलिस निरीक्षकों की तबादला सूची
बताया जा रहा है कि जिले के प्रभावशाली मंत्री कोटगेट थानाधिकारी के पद पर किसी और अधिकारी को लगाना चाह रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर कोटगेट थानाधिकारी को लेकर सस्पेंस हो गया है. दरअसल डेढ़ साल पहले भी कोटगेट थानाधिकारी का पद डेढ़ महीने तक खाली रहा था और तब भी कई सीआई इस दौड़ में थे.