बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना की वैक्सीन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिले में कोविड वैक्सीन की डेढ़ लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है. शनिवार को जिले में शहर से लेकर गांव तक 104 केंद्रों पर 10,460 लाभार्थी वैक्सीन लगवाने पहुंचे. वहीं, शनिवार को जिले में कोरोना के 4 पॉजिटिव केस सामने आए.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update: 445 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,24,948
उपखण्ड से लेकर ग्राम स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए गली-बाजारों में पैदल मार्च करते नजर आए. सभी अधिकारीयों ने जमीनी स्तर पर आईईसी यानिकी प्रचार-प्रसार तंत्र को मजबूती प्रदान की है, जिसके परिणामस्वरुप जिले में टीकाकरण के प्रति रुझान बढ़ गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि 104 केंद्रों पर 10,114 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज और 346 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई. 60 वर्ष या अधिक आयु के 5863 बुजुर्ग टीके लगवाने पहुंचे, जबकि 45 से 59 वर्ष आयु के विभिन्न रोगों से ग्रसित 3913 लाभार्थियों को भी पहली डोज दी गई. साथ ही 53 स्वास्थ्य कर्मियों को पहला डोज और 119 को दूसरी डोज दी गई. इसी प्रकार शेष रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स में 285 को पहली और 227 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई.
आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 1068 और कोवैक्सीन की 5 वाइल उपयोग में ली गई. किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव या साइड इफेक्ट सामने नहीं आए. 101 सरकारी और 3 निजी अस्पतालों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थेय सीएचसी नोखा के उप केंद्र रोड़ा, पीएचसी ऊपनी के उपकेन्द्र बापेऊ और सीएचसी कोलायत के उपकेन्द्र गुड़ा ने 150 के लक्ष्य के विरुद्ध क्रमशः 330, 300 और 281 का टीकाकरण करते हुए रैंकिंग में पहले 3 पायदान पर कब्जा किया.