भीलवाड़ा. जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में एक दलित युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दलित युवक को बकरी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने पेड़ से बांध रखा है और उसकी डंडों से पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि निकम्मी कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी चिंता है. महिलाओं और दलितों से उसे कोई सरोकार नहीं.
दलित युवक को 10 दिन पहले ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पकड़ा और उस चौपाल पर पेड़ से लटका दिया. वायरल वीडियो में दो व्यक्ति युवक को डंडों से पीट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मांडलगढ़ थाना पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित मोहनपुरा गांव का है. पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि पेड़ से बांधकर युवक की पिटाई के वीडियो की पुष्टि हो गई है. वीडियो माण्डलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का है.
पढ़ें: बढ़ते अपराधों पर राज्यवर्धन ने साधा निशाना, बोले-राजस्थान में चलता है अंधा कानून
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि वीडियो में युवक की पिटाई करने वाले आरोपी युवक उसी गांव के हैं. जिनकी पहचान बाबूलाल तेली और बरदीचन्द बारहेठ के रूप में हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. वायरल वीडियो में पीड़ित बार-बार बकरी चोरी के आरोपों से इनकार कर रहा है.
-
राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार की ताज़ा तस्वीर।
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
निकम्मी काँग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी चिंता है। महिलाओं और दलितों से उसे कोई सरोकार नहीं। pic.twitter.com/reAtrB30rp
">राजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार की ताज़ा तस्वीर।
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 10, 2021
निकम्मी काँग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी चिंता है। महिलाओं और दलितों से उसे कोई सरोकार नहीं। pic.twitter.com/reAtrB30rpराजस्थान में दलितों पर हो रहे अत्याचार की ताज़ा तस्वीर।
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) July 10, 2021
निकम्मी काँग्रेस सरकार को सिर्फ अपनी चिंता है। महिलाओं और दलितों से उसे कोई सरोकार नहीं। pic.twitter.com/reAtrB30rp