भीलवाड़ा. जिले की पहली महिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जिले के सभी एसएचओ की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने शहर में बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने और बजरी माफिया पर रोक के साथ गश्त व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
इस बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में क्राइम पर रोकथाम के लिए इस बैठक में कार्य योजना बनाई गई है. इस बैठक में कांस्टेबल का आत्मबल बढ़ाने के लिए हमने सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक को पाबंद किया है कि वह हर शाम थाने में जाकर उन से सीधा संवाद कर उनकी समस्या सुन उनसे बात करेंगे.
पढ़ें- भीलवाड़ा में सत्यम कॉम्पलेक्स के पीछे महिला का शव मिलने से सनसनी
वहीं, दूसरी ओर बजरी माफियाओं के सवाल पर चंद्रा ने यह भी कहा कि हम बजरी के लिए टास्क फोर्स को अधिक संबल प्रदान करेंगे. इसके लिए थाना अधिकारियों को भी पाबंद किया गया है कि बजरी खनन और परिवहन की शिकायत नहीं आनी चाहिए.
साथ ही कहा कि माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. किसी भी माफिया से मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिक से अधिक चेक पोस्ट बनाकर इस पर रोकथाम की कोशिश भी की जाएगी. इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, शहर एवं सदर डीएसपी सहित जिले भर के थानों के एसएचओ मौजूद रहे.