भीलवाड़ा. नगर परिषद क्षेत्र के तमाम सड़कों के हाल बेहाल हैं. रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे हो रहे हैं, जिससे वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर के कलेक्ट्रेट चौराहे, कृषि मंडी चौराहे, अजमेर चौराहे ,रोडवेज बस स्टैंड, श्री गेस्ट हाउस चौराहा और रामद्वारा के पास सभी रोड पर गहरे गहरे गड्ढे हो रहे हैं. इससे वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोड खराब होने के कारण काफी संख्या में मिट्टी की धूल उड़ रही है जिससे वाहन चालकों की आखों में पड़ने से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं.
रोड के हाल को लेकर ईटीवी भारत ने जब शहर में रोड की स्थिति का जायजा लिया तो शहरवासी नानूराम शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्षा ऋतु में भीलवाड़ा शहर के तमाम रोड खराब हो गए हैं. हमारी मांग है कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन और नगर परिषद इस रोड को ठीक करवाएं जिससे लोगों को आसानी रहे.
यह भी पढ़ें- टोंक में जुलूस पर पथराव की घटना के बाद मालपुरा इलाके में लगा कर्फ्यू
साथ ही शहरवासियों की मांग है कि अगर प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक जाजम पर बैठकर ठान लें कि इस रोड को इतने दिन में ठीक करवाना है, तो जल्द से जल्द हालात ठीक हो सकते हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द रोड को ठीक करवाएं, जिससे वाहन चालकों को कोई समस्या का सामना न करना पड़े.