भीलवाड़ा. रायला थाना पुलिस ने आज बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान 1,600 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. जहां एक तस्कर को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
रायला थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर लगातार नाकाबंदी जारी है. इस दौरान थाने के बाद एक अज्ञात ट्रक को रुकवाने के दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 1,600 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. जहां एक तस्कर को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया. हमने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने आगे बताया कि उक्त डोडा चूरा कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे हैं, इसकी गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. भीलवाड़ा सहित आसपास के जिलों में काफी संख्या में अफीम की तस्करी होती है, जहां जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी है और यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी, जिससे ऐसे मामलों की भविष्य में पुनरावृति नहीं हो.