भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी हो चुकी है. मतदान करवाने जा रहे जिले की हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान करवाने जा रहे मतदान दलों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान मतदान कर्मियों ने कहा कि हम कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए ही इस बार निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान का आयोजन करवा रहे हैं.
पढ़ें: कोटा में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी, IMD ने आगामी 24 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट
मतदान कर्मियों ने कहा कि इस बार ईवीएम से मतदान होगा. इसलिए हम ईवीएम से यहां बारीकी से समझ रहे हैं, जिससे किसी प्रकार की समस्या शुक्रवार को मतदान के दौरान ना हो. साथ ही हमने साथी कर्मचारियों को भी ईवीएम के बारे में समझा दिया है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: शादियों में बारिश ने डाला खलल, लेकिन किसानों के खिल उठे चेहरे
वहीं, एक मतदान दल के अधिकारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि ये लोकतंत्र का महान उत्सव है. इसमें हम भाग लेने जा रहे हैं. हम बड़े जोश और उत्साह के साथ मतदान केंद्र पर स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान का आयोजन करवाएंगे. इस बार विश्वव्यापी कोरोना महामारी है. इसलिए हम कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करेंगे और बिना मास्क लगाए हुए को मतदान की परमिशन नहीं दी जाएगी. हमने पूरी ट्रेनिंग ले ली है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.