भीलवाड़ा. 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया की हत्या हो गई थी. हत्या के विरोध में और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना चल रहा है. यहीं धरने के दौरान भाजपा की महिला नेता ने विवादित बयान दिया था. जिन्हें पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया गया. अब हिंदू संगठन और भाजपा नेता इससे खफा हैं. इसके विरोध में आज भीलवाड़ा जिला संपूर्ण बंद रखने का एलान (Bhilwara Bandh Today) किया गया है.
आदर्श तापड़िया हत्याकांड पर 2 दिन पूर्व भाजपा की नेता कोमल मेहता ने संबोधन के दौरान विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा की नेता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. जहा न्यायालय ने कोमल को जेल भेज दिया. इसके विरोध में ही आज बंद किया गया है. इस दौरान सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक केमिस्ट की दुकान भी बंद रहेगी. बंद को देखते हुए आज भीलवाड़ा शहर सहित जिले में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.
धरने को आला राजनेताओं का भी समर्थन- पिछले 10 दिन से कलेक्ट्रेट पर चल रहे धरने में भाजपा के वरिष्ठ राजनेताओं का भी समर्थन मिला है. धरने को वरिष्ठ भाजपा राजनेता व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी समर्थन दिया था और यहां धरने में शामिल हुए थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक न्याय नहीं मिलता है तब तक धरना जारी रखें. वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भी धरने में शामिल होकर समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि जब तक आदर्श तापड़िया की हत्या के चश्मदीद गवाही के आधार पर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक धरना जारी रखें हम आपक साथ हैं.