भीलवाड़ा. जिले की गुलाबपुरा पुलिस ने वाहन चोरों का खुलासा करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 10 मोटरसाइकिल बरामद की. यह वाहन चोर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रेकी कर मोटरसाइकिल चुराते थे.
तीन शातिर शिकंजे में
जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर एक अभियान चलाया जा रहा है. जहां शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक लोकेश मीणा और गुलाबपुरा उप निरीक्षक रामगोपाल के नेतृत्व में टीम गठित की गई. क्षेत्र में महत्वपूर्ण सूचना संकलित कर वाहन चोरो की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 10 वाहन बरामद किये.
पढ़ें: बूंदी एसीबी ने भू अभिलेख निरीक्षक को किया ट्रैप, आरोपी पीड़ित के घर पर ही लेने पहुंच गया रिश्वत
जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर से चोरी किए थे वाहन
चोरों ने बताया कि दुपहिया वाहन वे गुलाबपुरा, जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर से चोरी किए हैं. वाहन चोर चोरी से पहले क्षेत्र मे रेकी करते थे फिर मकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के लॉक तोड़कर चुरा ले जाते थे. पकडे़ गये वाहन चोरों में देवकरण (20) पिता रघुनाथ गुर्जर परा निवासी, कमलेश (23) पिता पांचू लाल गुर्जर बाजुन्दा, सांवरा (20) पिता नंदा गुर्जर बाजूनंदा निवासी थाना बदनोर शामिल हैं. गुलाबपुरा थाना अधिकारी सतीश मीणा ने कहा कि पकड़े गए वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की जा रही है.