भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के तहत जिले के जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के भाग्य का फैसला मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से हो गया था, लेकिन दोनों प्रमुख पार्टी के विजय उम्मीदवार बाड़ेबंदी में होने के कारण उस समय शपथ नहीं ले पाए थे. ऐसे में बुधवार को उन विजयी उम्मीदवारों को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया और शपथ दिलाई गई.
जिले के आसींद पंचायत समिति क्षेत्र से भाजपा के 10 विजई उम्मीदवारों को क्षेत्रीय विधायक जबर सिंह सांखला और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएल शर्मा के समक्ष पेश किया गया. जहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएल शर्मा ने उनको विजय पत्र सौंपते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई. शपथ के बाद उन्हें विजयी पंचायत समिति सदस्यों को वापिस कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक के नेतृत्व में बाड़ा बंदी में ले जाया गया.
पढे़ं- पंचायत चुनाव परिणाम: कांग्रेस और भाजपा की वंशवाद की बेल कहीं मुरझाई तो कहीं खिली
इस दौरान क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार पंचायती राज चुनाव में पूरे राजस्थान में भाजपा के पक्ष का जनाधार रहा. जहां जनता ने एकतरफा भाजपा को वोट किया. कही जगह हम पिछड़ गए हैं, जिसकी कमियां हम ढूंढ रहे हैं. लेकिन भाजपा के पक्ष में पब्लिक ने जो आस्था जताई है, वह काबिले तारीफ है.
मेरी विधानसभा आसींद में आसींद, बदनोर और हुरडा तीन पंचायत समिति है. जहां बदनोर में हमारे को स्पष्ट बहुमत मिला है, जबकि हुरडा और आसींद में हम निर्दलीयों के भरोसे हैं. मुझे विश्वास है कि कल दोनों जगह भी हमारे प्रधान बनेंगे. वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में होते हुए भी निर्दलीय के भरोसे हैं. कड़ी सुरक्षा में भाजपा के विजय पंचायत समिति सदस्यों को लाने के सवाल को पर क्षेत्रीय भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला बार-बार सवाल को टालते नजर आए.
रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की एकतरफा जीत
पंचायती राज चुनाव में रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की एकतरफा जीत हुई है. रानीवाड़ा पंचायत समिति सदस्यों की सीटों पर कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए पंचायत समिति में कुल 27 वार्डों में से 22 वार्डों पर कांग्रेस पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत प्राप्त किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी को केवल 5 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ा.
पढे़ं- पंचायतीराज व जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर भाजपा उत्साहित, पूनिया, राजे और कटारिया ने दी प्रतिक्रिया
रानीवाड़ा रिटर्निंग ऑफिसर प्रकाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 1 में आईएनसी की गीगी 225 मत, वार्ड नं. 2 में रसू देवी 121 मत, वार्ड नं. 3 में पवी 514 मत, वार्ड नं. 4 में आईएनसी के लखमा राम 339 मत, वार्ड नं. 5 में आईएनसी के महादेवा राम 631 मत, वार्ड नं. 6 में आईएनसी की पंखु देवी 705 मत, वार्ड नं. 7 में आईएनसी की काला 689 मत, वार्ड नं. 8 में आईएनसी की बसन्ती कुमारी 145 मत, वार्ड नं. 9 में फेन्सी कुमारी 416 मत, वार्ड नं. 10 में आईएनसी की रमीला देवी 130 मत, वार्ड नं. 11 में आईएनसी के प्रविण कुमार 122 मत, वार्ड नं. 12 में बीजेपी के मफाराम 180 मत, वार्ड नं. 13 में आईएनसी के कल्याण सिंह 115 मत, वार्ड नं. 14 में बीजेपी की कमला देवी 199 मत, वार्ड नं. 15 में आईएनसी के कृष्ण कुमार 180 मत, वार्ड नं. 16 में बीजेपी के राघवेन्द्रसिंह 1291 मत, वार्ड नं. 17 में आईएनसी की हेमी 35 मत, वार्ड नं. 18 में आईएनसी की रतन कंवर 16 मत, वार्ड नं.19 में आईएनसी के शेरू राम 746 मत, वार्ड नं. 20 में आईएनसी की जगू 734 मत, वार्ड नं. 21 में बीजेपी के मंजीराम 705 मत, वार्ड नं. 22 में आईएनसी राघवेन्द्रर सिंह 997 मत वार्ड नं. 23 में आईएनसी के छगनाराम 577 मत, वार्ड नं. 24 में आईएनसी के चुना राम 492 मत, वार्ड नं. 25 में आईएनसी की रेखा 280 मत, वार्ड नं. 26 में आईएनसी की रींकू कंवर 201 मत एवं वार्ड नं. 27 में बीजेपी की मंजूदेवी 281 मत से विजयी हुई.