भीलवाड़ा. जयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम (Jaipur ACB Action) ने आज भीलवाड़ा और उदयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी चोरी के मामले में दो अधिकारियों और दलाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जीएसटी चोरी के मामले में 4 लाख रुपये की घूस ली थी. एसीबी का पकड़े गए अधिकारियों और दलाल समेत अन्य आरोपियों के आवास और दूसरे ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
जयपुर एसीबी की टीम ने आज एक साथ भीलवाड़ा और उदयपुर में जीएसटी विभाग (GST Department) में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर (GST officer and transporter) को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. झुंझुनू : पिलानी थाने का एएसआई 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि टीम को भीलवाड़ा में जीएसटी के तहत टैक्स चोरी का रैकेट चलने की सूचना मिली थी. यह भी सुराग लगा था कि इसमें विभाग के अधिकारियों को ट्रांसपोर्टर रिश्वत दे रहे हैं. इस पर एसीबी ने निगरानी रखनी शुरू कर दी और आज एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बंजरग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने भीलवाड़ा और उदयपुर में एक साथ कार्रवाई करते हुए जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी और भीलवाड़ा जीएसटी के उपायुक्त दिनेश टेलर को नीलेश अग्रवाल ट्रांसपोर्टर से 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एंटी करप्शन ब्यूरो ने भीलवाड़ा के ट्रांसपोर्टर राजमल अग्रवाल और लक्ष्मण अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है. एकाएक एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पकड़े गए अधिकारी और दलाल के आवास व अन्य ठिकानों पर भी एसीबी का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.