ETV Bharat / city

Income Tax Notice To Labour: मजदूर को मिला अजमेर आयकर विभाग का नोटिस, खाते से 66 करोड़ के लेनदेन की कही बात... - etv bharat Rajasthan news

रंगाई-पुताई करने वाले भीलवाड़ा के मजदूर को अजमेर आयकर विभाग की ओर से नोटिस (Income Tax Notice To Labour) भेजा गया है. अधिकारियों ने मजदूर को बताया है कि उसके खाते से 66 करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Income Tax Notice To Labour
मजदूर को नोटिस
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 10:18 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के हुरडा ग्राम निवासी रंगाई-पुताई करने वाले मजदूर गोविंद भील को इनकम टैक्स (Income Tax Notice To Labour) का नोटिस मिला है. जब मजदूर को नोटिस के बारे में आयकर के अधिकारियों ने बताया तो वह जानकर हैरान रह गया. अजमेर आयकर विभाग की ओर से दिए गए नोटिस पर मजदूर कार्यालय पहुंचा था. गोविंद की माने तो अजमेर आयकर दफ्तर पहुंचने पर उसे अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते से 66 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है. यह सुन वह दंग रह गया. हालांकि पूछताछ के बाद गोविंद को अफसरों ने वापस भेज दिया. अफसर प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

भीलवाड़ा जिले के हुरडा पंचायत समिति मुख्यालय पर रहने वाले मजदूर गोविंद भील को अजमेर आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. नोटिस में अजमेर आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए लिखा हुआ है. अजमेर आयकर विभाग ने भारतीय डाक से जिले के हुरड़ा ग्राम निवासी गोविंद भील को नोटिस भेजा है. नोटिस में वर्ष 2019-20 के बकाया टैक्स को जमा करवाने को लेकर गोविंद को अजमेर आयकर विभाग कार्यालय में 14 जुलाई को तलब किया था. यह भी लिखा था कि अगर अजमेर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.

मजदूर को नोटिस

पढ़ें.GST Department Raid: सिगरेट और गुटखा व्यापारियों की दुकानों पर छापा, रिकॉर्ड जब्त कर दोनों कारोबारियों को नोटिस

गोविंद भील ने बताया कि वह रंगाई-पुताई का कार्य करता है. वर्ष 2017 में पास ही में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में काम करने के लिए उसने पैन कार्ड बनवाकर बैंक में खाता खुलवाया था. खाता खुलवाने के बाद भी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में नौकरी नहीं मिली. उसने बताया कि खाते से कोई लेनदेन भी नहीं किया गया. उसके बैंक खाते का किसने, कैसे प्रयोग किया इस बारे में उसे नहीं मालूम. बताया कि इनकम टैक्स का नोटिस मिला है तो वह अजमेर आयकर कार्यालय में 14 जुलाई को उपस्थित हुआ था तो बताया गया कि उसके खाते से 66 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. जबकि वह तो गरीब आदमी है और 10 हजार रुपये जुर्माना भी नहीं भर सकता है.

Income Tax Notice To Labour
ये मिला नोटिस

गोविंद भील रंगाई-पुताई का कार्य करता है: जिले का हुरडा ग्राम निवासी गोविंद भील रंगाई-पुताई का कार्य करता है. आयकर विभाग का नोटिस नोटिस मिलने के बाद से अचानक गोविंद सदमे में आ गया कि आखिर उसे आयकर विभाग का नोटिस कैसे मिल सकता है. वह इस इस दायरे में भी नहीं आता है. न उसने आज तक कोई रिटर्न ही भरा है. आयकर कार्यालय तक कभी नहीं देखा है.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के हुरडा ग्राम निवासी रंगाई-पुताई करने वाले मजदूर गोविंद भील को इनकम टैक्स (Income Tax Notice To Labour) का नोटिस मिला है. जब मजदूर को नोटिस के बारे में आयकर के अधिकारियों ने बताया तो वह जानकर हैरान रह गया. अजमेर आयकर विभाग की ओर से दिए गए नोटिस पर मजदूर कार्यालय पहुंचा था. गोविंद की माने तो अजमेर आयकर दफ्तर पहुंचने पर उसे अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते से 66 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है. यह सुन वह दंग रह गया. हालांकि पूछताछ के बाद गोविंद को अफसरों ने वापस भेज दिया. अफसर प्रकरण की जांच कर रहे हैं.

भीलवाड़ा जिले के हुरडा पंचायत समिति मुख्यालय पर रहने वाले मजदूर गोविंद भील को अजमेर आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. नोटिस में अजमेर आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए लिखा हुआ है. अजमेर आयकर विभाग ने भारतीय डाक से जिले के हुरड़ा ग्राम निवासी गोविंद भील को नोटिस भेजा है. नोटिस में वर्ष 2019-20 के बकाया टैक्स को जमा करवाने को लेकर गोविंद को अजमेर आयकर विभाग कार्यालय में 14 जुलाई को तलब किया था. यह भी लिखा था कि अगर अजमेर कार्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं तो 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.

मजदूर को नोटिस

पढ़ें.GST Department Raid: सिगरेट और गुटखा व्यापारियों की दुकानों पर छापा, रिकॉर्ड जब्त कर दोनों कारोबारियों को नोटिस

गोविंद भील ने बताया कि वह रंगाई-पुताई का कार्य करता है. वर्ष 2017 में पास ही में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में काम करने के लिए उसने पैन कार्ड बनवाकर बैंक में खाता खुलवाया था. खाता खुलवाने के बाद भी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड में नौकरी नहीं मिली. उसने बताया कि खाते से कोई लेनदेन भी नहीं किया गया. उसके बैंक खाते का किसने, कैसे प्रयोग किया इस बारे में उसे नहीं मालूम. बताया कि इनकम टैक्स का नोटिस मिला है तो वह अजमेर आयकर कार्यालय में 14 जुलाई को उपस्थित हुआ था तो बताया गया कि उसके खाते से 66 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है. जबकि वह तो गरीब आदमी है और 10 हजार रुपये जुर्माना भी नहीं भर सकता है.

Income Tax Notice To Labour
ये मिला नोटिस

गोविंद भील रंगाई-पुताई का कार्य करता है: जिले का हुरडा ग्राम निवासी गोविंद भील रंगाई-पुताई का कार्य करता है. आयकर विभाग का नोटिस नोटिस मिलने के बाद से अचानक गोविंद सदमे में आ गया कि आखिर उसे आयकर विभाग का नोटिस कैसे मिल सकता है. वह इस इस दायरे में भी नहीं आता है. न उसने आज तक कोई रिटर्न ही भरा है. आयकर कार्यालय तक कभी नहीं देखा है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.