ETV Bharat / city

राजेंद्र राठौड़ के बयान पर रघु शर्मा का पलटवार, कहा- फालतू बातें करना बीजेपी के नेताओं की फितरत - सहाड़ा में उपचुनाव

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा आए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर राजेंद्र राठौड़ की ओर से दिए बयान पर डॉ. रघु शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ की भाजपा में ही विश्वसनीयता नहीं है. फालतू बातें करना भाजपा के नेताओं की फितरत में है.

Raghu Sharma statement, Raghu Sharma visits Bhilwara
राजेंद्र राठौड़ के बयान पर रघु शर्मा का पलटवार
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:35 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री व भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में कांग्रेस के पदाधिकारियों व राजनेताओं ने डॉ. शर्मा का स्वागत किया.

राजेंद्र राठौड़ के बयान पर रघु शर्मा का पलटवार

स्वागत के बाद डॉ. शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए भाजपा पर हमला बोला. शुक्रवार को सहाड़ा विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आए उस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के चारों विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में वर्चुअल लोकार्पण को लेकर बयान दिया था. जहां राठौड़ ने कहा था कि हमारे सरकार के समय की योजना थी सिर्फ यह शिला पट्टिका लगाकर वाहवाही बटोर रहे हैं.

उस बयान पर डॉ. रघु शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ पर उनकी पार्टी ही भरोसा नहीं करती है. चूरू के सुजानगढ़ में उपचुनाव है, अगर राठौर पर भरोसा होता तो उनकी उपयोगिता सुजानगढ़ में होती. उन पर बीजेपी डाउट करती है. इसलिए उनको यहां भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में धकेल कर भेज दिया है. राठौर की विश्वसनीयता भाजपा में नहीं है.

पढ़ें- दौसा: कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने निकाला पैदल मार्च

उन्होंने कहा कि राठौड़ यहां शुक्रवार को आए थे और खानापूर्ति करके चले गए. जो प्रोजेक्ट के शिलान्यास व लोकार्पण हुए हमारे विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के कार्यकाल में ही स्वीकृत हुए, हमारे ही कार्यकाल में जो काम स्वीकृत हुए, उनका लोकार्पण भी हम करेंगे और शिलान्यास भी हम करेंगे. राजेंद्र राठौड़ की पार्टी की सरकार 2 वर्ष पहले थी, लेकिन एक भी काम अगर राजेंद्र राठौड़ गिना दें तो मैं उनके साथ चलने को तैयार हूं. फालतू की बातें करना भाजपा के नेताओं की फितरत में है. इस तरह की बातें कर वे अपने आप को एक्सपोज कर रहे हैं.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ किस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में मंत्री थे. आज राठौड़ वसुंधरा से दूर दूर क्यों घूम रहे हैं. यह पॉलीटिकल डिविजन है. कोटा में सम्मेलन कर रहे हैं. कोटा में सम्मेलन कर सम्मेलन करने वाले प्रदेश अध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष मानने को तैयार नहीं हैं. जिस पार्टी में इतनी लड़ाइयां हैं, वह क्या हमें पाठ पढ़ाने आएंगे.

भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री व भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में कांग्रेस के पदाधिकारियों व राजनेताओं ने डॉ. शर्मा का स्वागत किया.

राजेंद्र राठौड़ के बयान पर रघु शर्मा का पलटवार

स्वागत के बाद डॉ. शर्मा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए भाजपा पर हमला बोला. शुक्रवार को सहाड़ा विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रभारी उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आए उस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के चारों विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में वर्चुअल लोकार्पण को लेकर बयान दिया था. जहां राठौड़ ने कहा था कि हमारे सरकार के समय की योजना थी सिर्फ यह शिला पट्टिका लगाकर वाहवाही बटोर रहे हैं.

उस बयान पर डॉ. रघु शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ पर उनकी पार्टी ही भरोसा नहीं करती है. चूरू के सुजानगढ़ में उपचुनाव है, अगर राठौर पर भरोसा होता तो उनकी उपयोगिता सुजानगढ़ में होती. उन पर बीजेपी डाउट करती है. इसलिए उनको यहां भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में धकेल कर भेज दिया है. राठौर की विश्वसनीयता भाजपा में नहीं है.

पढ़ें- दौसा: कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने निकाला पैदल मार्च

उन्होंने कहा कि राठौड़ यहां शुक्रवार को आए थे और खानापूर्ति करके चले गए. जो प्रोजेक्ट के शिलान्यास व लोकार्पण हुए हमारे विधायक स्वर्गीय कैलाश त्रिवेदी के कार्यकाल में ही स्वीकृत हुए, हमारे ही कार्यकाल में जो काम स्वीकृत हुए, उनका लोकार्पण भी हम करेंगे और शिलान्यास भी हम करेंगे. राजेंद्र राठौड़ की पार्टी की सरकार 2 वर्ष पहले थी, लेकिन एक भी काम अगर राजेंद्र राठौड़ गिना दें तो मैं उनके साथ चलने को तैयार हूं. फालतू की बातें करना भाजपा के नेताओं की फितरत में है. इस तरह की बातें कर वे अपने आप को एक्सपोज कर रहे हैं.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि राजेंद्र राठौड़ किस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में मंत्री थे. आज राठौड़ वसुंधरा से दूर दूर क्यों घूम रहे हैं. यह पॉलीटिकल डिविजन है. कोटा में सम्मेलन कर रहे हैं. कोटा में सम्मेलन कर सम्मेलन करने वाले प्रदेश अध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष मानने को तैयार नहीं हैं. जिस पार्टी में इतनी लड़ाइयां हैं, वह क्या हमें पाठ पढ़ाने आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.