ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में दी सौगात, अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का किया लोकार्पण - रघु शर्मा का सहाड़ा दौरा

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में पहुंचे. जहां गंगापुर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण किया. इस दौरान रघु शर्मा ने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सरकार विकास को लेकर कोई कमी नहीं आने देगी.

Trauma Center inaugurated in Sahada, by election in Sahada
चिकित्सा मंत्री ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में दी सौगात
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 1:52 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री व सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गंगापुर कस्बे में पहुंचे. जहां शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व ही गंगापुर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली के शपथ ग्रहण समारोह में की गई ट्रॉमा सेंटर की घोषणा को पूरी करते हुए पूजा अर्चना के साथ में गंगापुर अस्पताल में ट्रॉमा सेन्टर की सुविधा का शुभारंभ किया है.

चिकित्सा मंत्री ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में दी सौगात

इस मौके पर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी-चिकित्सा सहित अन्य सभी कमियों को जल्द ही पूरी करने जा रही है. गंगापुर का राजकीय अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ संचालित होकर पूरे जिले में मॉडल अस्पताल के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. इसी प्रकार पेयजल की आपूर्ति गंगापुर शहर में 96 घण्टे के अंतराल में हो रही थी. जिसमें चम्बल से जोड़कर अब 48 घण्टे में जलापूर्ति शुरू कर दी गई और अब सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में भी मार्च माह में चम्बल का पानी मिलना शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, जिला कांग्रेस के महामंत्री श्यामलाल पुरोहित, सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान, सीएचसी प्रभारी डॉ. छैलबिहारी सविता सहित अनेक चिकित्साकर्मी मौजूद थे.

पढ़ें- लोक परिवहन और निजी बसों को रोडवेज बस स्टैंड से 2 किमी दूर रखने का आदेश, परिवहन विभाग ने कलेक्टर को लिखा पत्र

सहाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद यहां उपचुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी यहां जनता को कांग्रेस के पक्ष में आकर्षित करने के लिए लोकलुभावने वादे कर रही है. इसी के तहत डॉ. रघु शर्मा ने उप चुनाव को देखते हुए जनता के बीच वादा किया और उस वादे को धरातल पर अमलीजामा पहनाया गया.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता को गर्मी की ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की दुविधा नहीं हो, उसको लेकर अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर समस्त तैयारियों की जानकारी ली.

वहीं सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव से जुड़े तमाम अधिकारियों को तय समय पर चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा जो भी स्वीकृत काम है या इस बजट में घोषणा हुई है, उनकी अभी से धरातल पर क्रियान्वित शुरू कर दें.

भीलवाड़ा. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री व सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी डॉ. रघु शर्मा एक दिवसीय दौरे पर गंगापुर कस्बे में पहुंचे. जहां शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व ही गंगापुर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली के शपथ ग्रहण समारोह में की गई ट्रॉमा सेंटर की घोषणा को पूरी करते हुए पूजा अर्चना के साथ में गंगापुर अस्पताल में ट्रॉमा सेन्टर की सुविधा का शुभारंभ किया है.

चिकित्सा मंत्री ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर कस्बे में दी सौगात

इस मौके पर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी-चिकित्सा सहित अन्य सभी कमियों को जल्द ही पूरी करने जा रही है. गंगापुर का राजकीय अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ संचालित होकर पूरे जिले में मॉडल अस्पताल के रूप में अपनी पहचान बनाएगा. इसी प्रकार पेयजल की आपूर्ति गंगापुर शहर में 96 घण्टे के अंतराल में हो रही थी. जिसमें चम्बल से जोड़कर अब 48 घण्टे में जलापूर्ति शुरू कर दी गई और अब सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में भी मार्च माह में चम्बल का पानी मिलना शुरू हो जाएगा. इस अवसर पर बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, जिला कांग्रेस के महामंत्री श्यामलाल पुरोहित, सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान, सीएचसी प्रभारी डॉ. छैलबिहारी सविता सहित अनेक चिकित्साकर्मी मौजूद थे.

पढ़ें- लोक परिवहन और निजी बसों को रोडवेज बस स्टैंड से 2 किमी दूर रखने का आदेश, परिवहन विभाग ने कलेक्टर को लिखा पत्र

सहाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद यहां उपचुनाव प्रस्तावित हैं. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी यहां जनता को कांग्रेस के पक्ष में आकर्षित करने के लिए लोकलुभावने वादे कर रही है. इसी के तहत डॉ. रघु शर्मा ने उप चुनाव को देखते हुए जनता के बीच वादा किया और उस वादे को धरातल पर अमलीजामा पहनाया गया.

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान कलेक्टर ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता को गर्मी की ऋतु में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की दुविधा नहीं हो, उसको लेकर अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए. साथ ही चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर समस्त तैयारियों की जानकारी ली.

वहीं सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव से जुड़े तमाम अधिकारियों को तय समय पर चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा जो भी स्वीकृत काम है या इस बजट में घोषणा हुई है, उनकी अभी से धरातल पर क्रियान्वित शुरू कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.