भीलवाड़ा. एक निजी हॉस्पीटल में उपचाररत किशोरी की मौत का मामला गर्माता जा रहा है. चिकित्सक मारपीट के विरोध में प्रदर्शनरत है. वहीं परिजन भी अब प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर आए हैं. इसको लेकर परिजनों ने दोषी चिकित्सकों को गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा है.
मृतका की नानी दिव्या शर्मा ने कहा कि 12 दिसम्बर को निजी हॉस्पीटल संचालक की लापरवाही से हमारी बेटी रक्षा शर्मा की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि वे मांग करती है कि हॉस्पीटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलवाया जाए.
यह भी पढ़ें- JK लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला : नर्सिंग अधीक्षक को हटाया, मॉनिटरिंग के लिए लगाए गए दो नर्सिंग अधीक्षक
बता दें कि दूसरी तरफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चिकित्सकों से मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया है. चिकित्सकों का यह कहना है कि 4 दिनों के भीतर रोजाना सुबह 2 घंटे हड़ताल के रूप में चिकित्सालय की ओपीडी बंद रखी जाएगी. यदि प्रशासन 4 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करता है, तो इस आंदोलन को आने वाले समय में और भी उग्र किया जाएगा. इसमें मेडिकल स्टोर और लैब को भी बंद किया जाएगा.