भीलवाड़ा. जिले में 2 अक्टूबर को होने वाले कोविड-19 जागरूकता अभियान को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने स्वयंसेवी संगठनों और व्यापारी संगठन एवं जनप्रतिनिधियों की नगर परिषद स्थित सभागार में बैठक ली. जिसमें उन्होंने सभी को इस अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए लोगों को मास्क और सामाजिक दूरी की पालना करवाने के निर्देश दिए.
कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते का कहना है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण इनो दिन बढ़ता जा रहा है. इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर के दिन जन जागरण अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर हमने स्वयंसेवी संगठनों और व्यापारिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों की यह बैठक ली गई. इसमें हमने अपील की है कि सब इस अभियान से जुड़ कर लोगों को जागृत करें कि कोरोना से बचने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. इसके साथ ही अब शहर में चालान काटने की प्रक्रिया को भी तेज किया जाएगा और कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.
ये पढ़ें: युवाओं की लापरवाही पड़ रही भारी, कोरोना मरीजों में बुजुर्गों की संख्या अधिक
जिला कलेक्टर ने यह भी कहा कि मेरे आमजन से यही अपील है कि मास्क लगाए और अपनों की जान बचाए. इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, एसडीएम रिया केजरीवाल, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एडीएम सिटी नंदकिशोर राजोरा और सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान भी मौजूद रहे.