भीलवाड़ा. देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना पोजिटिव की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है. पिछले वर्ष 19 मार्च 2020 से ही कोरोना की शुरुआत हुई थी. जहां एक समय पूरे देश में भीलवाड़ा जिला हॉट स्पॉट जिला बन गया था. लेकिन चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण कुछ समय कोरोना की चैन पर ब्रेक लग गया और भीलवाड़ा मॉडल पूरे देश में प्रसिद्ध हुआ. वर्तमान में भी कोरोना वैक्सीनेशन जरूर हो रहा है लेकिन वापस पॉजिटिविटी की संख्या बढ़ने लगी है.
जिसको लेकर भीलवाड़ा की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शलभ शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पिछले तीन सप्ताह से पॉजिटिविटी रेट बढी है. जितने सैंपल कलेक्ट हो रहे हैं उस में संक्रमितो की संख्या ज्यादा आ रही है.
पहले 1.89 प्रतिशत से बढ़कर वर्तमान में 4.5 तक यह पॉजिटिविटी के आंकड़े आ रहे हैं. जो हमारे लिए चिंताजनक है. एक समय हमारे यहां 9 केस प्रतिदिन आया करते थे. वर्तमान में यहा 20 से 30 पॉजिटिव रोज आ रहे हैं जो चिंता की बात है. हम प्रयास कर रहे हैं लेकिन पब्लिक गंभीर नहीं है. लोग अभी भी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि भीड़भाड़ वाले इलाके में यह अनियमितता देखी जा रही है. जिससे कोरोना ग्राफ बढ रहा है. हमें जागरूक रहने की जरूरत है. सरकार ने वैक्सीनेशन बढ़ा दिया है. वर्तमान में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर उम्र वाले व्यक्ति को वैक्सीनेशन दिया जाएगा.
पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 59,118 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 257 मौतें
वर्तमान समय में नया स्ट्रेन एक व्यक्ति कितने को संक्रमित कर सकता है. इस पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शलभ शर्मा ने कहा कि ऐसा कोई गणित नहीं है जिससे हम तटस्थ बता सकते हैं. स्ट्रेन में बदलाव हो रहा है जो नया वायरस स्ट्रेन आया है उसमें म्यूटेशन हो रहा है. हमारे यहां से भी सैंपल बाहर जांच के लिए भेजे गए हैं. उनकी हमें रिपोर्ट नहीं मिली है कि नया स्ट्रेन यहां भीलवाड़ा में है या नहीं. अगर है तो नया सट्रेन यूके का है या दूसरी जगह का. जिस तरह पॉजिटिविटी बढ़ रही है वह अच्छा नहीं है. इसके लिए लोगों को जागरूक रहना पड़ेगा.
वर्तमान में कोरोना वायरस के क्या लक्षण दिखाई देते हैं जिस पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शलभ शर्मा ने कहा कि जिस तरह पॉजिटिविटी बढ़ रही है वह अच्छा नहीं है. इसके लिए लोगों को जागरूक रहना पड़ेगा. अभी तक गंभीर मरीज हमारे यहां नहीं आए हैं. जिस किसी को वेटीलेटर की जरूरत पड़े. कुछ लोगों को आक्सीजन की जरूरत पड़ी है. उनको उपलब्ध करवा दी है.
पढ़ें- फड़ चित्रकार ने समझाया कोरोना वायरस के शुरुआत से लेकर अब तक का सफर...
वर्तमान में यहां कोई गंभीर लक्षण वाले मरीज कोई नहीं दिखाई दिया. साथ ही में जिले वासियों से अपील करना चाहता हूं कि लोग कोरोना को लेकर सावधानी बरतें. सभी को आपके आगे आकर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए. वैक्सीन के बाद कोई भी मानव शरीर पर साइड इफेक्ट नजर नहीं आता है. वैक्सीन के बाद भी लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी. जिससे भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन खत्म हो सके.