ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में फिर बढ़ा आंकड़ा, कुल 24 कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि - भीलवाड़ा न्यूज

वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के बाशिंदों की आज एक बार फिर धड़कन तेज हो गई. जब एक साथ तीन कोरोना वायरस रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. अब भीलवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हो गई.

corona positive cases, bhilwara news, corona news, कोरोना न्यूज, कोरोना पॉजिटिव केस, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
फिर बढ़ा आंकड़ा
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:09 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर भीलवाड़ा में देखा गया. वहीं शनिवार को भी एक साथ तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब भीलवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हो गई है. जिसके बाद जिले में प्रशासन अलर्ट है. वहीं जिले में 9वें दिन भी कर्फ्यू जारी है.

कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट व पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भीलवाड़ा जिले के हालातों के बारे में जानकारी ली. वहीं जिला प्रशासन ने इस वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना फाइट्स टीम की व्यवस्था की है, जो जिले के संदिग्ध मरीजों पर नजर रखेंगे.

कोरोना पॉजिटिव केस

भीलवाड़ा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां आज 3 कोरोना संक्रमित रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है. इनमें से दो व्यक्तियों की मौत पहले हो चुकी है. इन मरीजों में बृजेश बांगड़ अस्पताल के 3 डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, टाइपिस्ट और 2 मरीजों के साथ-साथ उनके चार परिजन शामिल है. इनमें से कुछ का जयपुर और बाकी 18 मरीजों का भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें- मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खान-पान की सुध

वहीं भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ की टीम लगातार कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए प्रयासरत है. वहीं भीलवाड़ा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है . वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट व पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भीलवाड़ा जिले के कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 9वां दिन, निजी होटलों के 1541 कमरों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

कोरोना से छुटकारा पाने के लिए भीलवाड़ा शहर में दूसरे चरण का सर्वे पूरा हो चुका है . पहले चरण में भीलवाड़ा जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 लाख लोगों का सर्वे किया गया था. इन सभी टीमों ने लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है. भीलवाड़ा जिले में इस वायरस की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कोरोना फाइर्टस की व्यवस्था की है. जो संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं.

भीलवाड़ा. प्रदेश में कोरोना का सबसे ज्यादा असर भीलवाड़ा में देखा गया. वहीं शनिवार को भी एक साथ तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब भीलवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या 24 हो गई है. जिसके बाद जिले में प्रशासन अलर्ट है. वहीं जिले में 9वें दिन भी कर्फ्यू जारी है.

कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट व पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भीलवाड़ा जिले के हालातों के बारे में जानकारी ली. वहीं जिला प्रशासन ने इस वायरस की रोकथाम के लिए कोरोना फाइट्स टीम की व्यवस्था की है, जो जिले के संदिग्ध मरीजों पर नजर रखेंगे.

कोरोना पॉजिटिव केस

भीलवाड़ा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जहां आज 3 कोरोना संक्रमित रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इनका आंकड़ा 24 पर पहुंच गया है. इनमें से दो व्यक्तियों की मौत पहले हो चुकी है. इन मरीजों में बृजेश बांगड़ अस्पताल के 3 डॉक्टर, नर्सिंगकर्मी, टाइपिस्ट और 2 मरीजों के साथ-साथ उनके चार परिजन शामिल है. इनमें से कुछ का जयपुर और बाकी 18 मरीजों का भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें- मजदूरों की मजबूरी : कोरोना पर सरकारी दावे फेल...ना हेल्पलाइन नंबर लगता है, ना खान-पान की सुध

वहीं भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ की टीम लगातार कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए प्रयासरत है. वहीं भीलवाड़ा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है . वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट व पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भीलवाड़ा जिले के कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में कर्फ्यू का 9वां दिन, निजी होटलों के 1541 कमरों को प्रशासन ने किया अधिग्रहित

कोरोना से छुटकारा पाने के लिए भीलवाड़ा शहर में दूसरे चरण का सर्वे पूरा हो चुका है . पहले चरण में भीलवाड़ा जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 24 लाख लोगों का सर्वे किया गया था. इन सभी टीमों ने लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है. भीलवाड़ा जिले में इस वायरस की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कोरोना फाइर्टस की व्यवस्था की है. जो संदिग्धों पर नजर रखे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.